Friday, August 15

Merih Domiral: जर्मनी की आतंरिक मंत्री नैंसी फेसर ने यूरो कप 2024 को नस्लवाद के मंच के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तुर्की के खिलाड़ी मेरिह डोमिरल की बड़ी निंदा की हैं, इस मामले को लेकर UE FA ने जाँच शुरू कर दी है। 

Merih Domiral: तुर्की और आस्ट्रिया मैच में हुआ था बवाल 

Paris Olympics 2024 Merih Domiral: मेरिह डेमिरल के इस तरीके से जश्न मनाना पड़ गया भारी, लग सकता है भारी जुर्माना
          Paris Olympics 2024 Merih Domiral

तुर्की ने मंगलवार को हुए मुकाबले में आस्ट्रिया पर 2-1 से शानदार जीत हासिल किया था और उस मैच के हीरो रहे डोमिरल ने मात्र 57 सेकेंड में गोल करके कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने पूरे मैच के दौरान जबरजस्त प्रदर्शन किया और उसका नतीजा यह रहा कि तुर्की की टीम यूरो कप 2024 के अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रही।

इस मुकाबले को जीतने के बाद तुर्की के डिफेंडर डोमिरल ने कुछ अलग प्रकार से जश्न मनाया जिसके लिए जर्मनी की आंतरिक मंत्री नैंसी फेसर ने इसकी कड़ी निंदा की।    

Merih Domiral: नैंसी फेसर ने क्यों किया निंदा 

Paris Olympics 2024 Merih Domiral: मेरिह डेमिरल के इस तरीके से जश्न मनाना पड़ गया भारी, लग सकता है भारी जुर्माना
          Paris Olympics 2024 Merih Domiral

तुर्की ने मंगलवार को आस्ट्रिया को 2-1 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया और इस मैच में डोमिरल ने मात्र 57 सेकेंड में गोल दागकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, इस मैच में डोमिरल ने दो लगातार गोल दागे और अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण में जीत दिलाई।  जीत के बाद उनके जीत के जश्न मनाने के तरीको को लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया था। इस खिलाड़ी ने तुर्की जीत में दो गोल किए और वुल्फ सैल्यूट करके जश्न मनाया जो तुर्की के दक्षिणापंथी चरमपंथी समूह “ग्रे वोल्व्स” से जुड़ा हुआ है।

जर्मनी की आन्तरिक मंत्री नैंसी फेसर ने इस बात को लेकर कहा कि यह समूह जर्मनी में पूरी तरह से निगरानी में है और यूरो कप जैसे बड़े इवेंट में इसे नस्लवाद के रूप में इस्तेमाल करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि मै आशा करती हूँ कि यूईएफए इस मामले की जाँच करेगा और प्रतिबंधो पर विचार करेगा। 

Merih Domiral: डोमिरल ने किया अपना बचाव 

Paris Olympics 2024 Merih Domiral: मेरिह डेमिरल के इस तरीके से जश्न मनाना पड़ गया भारी, लग सकता है भारी जुर्माना
            Paris Olympics 2024 Merih Domiral

तुर्की की जीत के बाद डोमिरल ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट किया और कैप्शन लिखा कि खुश वही व्यक्ति है जो अपने आप को तुर्क कहता है। डोमिरल ने खेल के बाद संवाददाताओं से कहा मेरे मन एक खास जश्न मनाने का विचार था।

मैंने वही किया इसका संबंध तुर्की पहचान से है इसलिए मुझे तुर्की होने का बहुत ही गर्व है और दूसरे गोल कारण के बाद मैंने इसे पूरी तरह से महसूस किया। इसलिए मैच के दौरान मैंने उस तरीके का इशारा किया था और मुझे बहुत ही खुशी है कि मैंने इस तरीके का व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: ओलंपिक से पहले NADA ने किया इस जेवलिंग थ्रोवर को सस्पेंड, जानिए इसके पीछे का काला सच ?

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version