FIFA Rankings: भारत की महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड पर ऐतिहासिक जीत फर्ज की है। वहीं अब इस जीत के साथ ही भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए एएफसी महिला एशियाई कप में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। इसके चलते भारतीय टीम को रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। वहीं यह भारतीय महिला टीम की लगभग दो वर्षों में सर्वोच्च रैंकिंग है। क्यूंकि यह टीम पिछली बार 21 अगस्त 2023 को 61वें स्थान पर थी।
भारत ने थाईलैंड को हराया :-

भारत की महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड पर ऐतिहासिक जीत फर्ज की है। इसके चलते हुए अब भारतीय महिला टीम फीफा की नवीनतम रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं अब भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही एएफसी महिला एशियाई कप में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंची भारतीय टीम :-
इसके अलावा यह भारतीय महिला फुटबॉल टीम की लगभग दो वर्षों में सर्वोच्च रैंकिंग भी है। क्यूंकि पिछली बार 21 अगस्त 2023 को भारतीय महिला फुटबॉल टीम 61वें स्थान पर थी। इसके चलते हुए अब भारतीय महिला टीम ने क्वालिफायर के अंतिम मैच में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली थाईलैंड की टीम को 2-1 से हराकर पहली बार क्वालिफिकेशन के माध्यम से महाद्वीपीय टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

इससे पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम में कोविड-19 के प्रकोप के कारण इसी टीम को स्वदेश में आयोजित एशियाई कप के पिछले सत्र से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। वहीं इस बार भारत ने अपने क्वालिफिकेशन अभियान की शुरुआत मंगोलिया को 13-0 से हराकर की थी। इसके बाद फिर उसने तिमोर-लेस्ते (4-0) और इराक (5-0) पर शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद अब मिडफील्डर संगीता बासफोर ने दो गोल दागकर भारत को लगभग नॉकआउट जैसे मुकाबले में थाईलैंड पर 2-1 से यादगार जीत दिलाई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।