एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी (Asian Champions Trophy 2024 Hockey) का फाइनल मुकाबला मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) और चीनी हॉकी टीम (China Hockey Team) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान चीन के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल करके खिताब अपने नाम किया।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार मुकाबला खेला, लेकिन जुगराज सिंह के एक गोल ने भारत की लाज रखी और खिताबी जीत हासिल करने में मदद भी की।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, पहले क्वार्टर में मैच के 11वें मिनट में राजकुमार पाल को पहला शॉट लगाने के लिए जगह मिली और उन्होंने गोलपोस्ट पर एक शानदार शॉट मारा, जिसके बाद भारत ने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर जीता,। इसके कुछ देर बाद भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन लगातार दो प्रयासों में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल करने के लिए सही एंगल नहीं बना सके। इसी के चलते पहला क्वार्टर बिना गोल के ही समाप्त हो गया।
इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में भी यही हुआ। शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी की स्थिति में दिखीं, लेकिन क्वार्टर के पहले हिस्से में भारत ने बेहतर तरीके से बॉल पोजेशन हासिल कर लिया, लेकिन उसका नतीजा नहीं निकला, क्योंकि चीन भारत के सभी अटैक को लगातार नाकाम करता रहा।
हालांकि, दूसरे क्वार्टर में खेल समाप्त होने में तीन मिनट से कुछ अधिक समय बचा था, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम ने अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। इस बार भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह नाकाम हुए, क्योंकि उनका शॉट गोलपोस्ट से टकराकर दूर चला गया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने अटैकिंग अप्रोच के साथ की बेहतरीन शुरुआत
तीसरे क्वार्टर में भारत ने अटैकिंग अप्रोच के साथ बेहतरीन शुरुआत की। गुरजोत, अभिषेक और हरमनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों ने गोल करने के लिए भरपूर प्रयास किए और चीनी टीम को पूरी तरह से दबा दिया। लेकिन मैच के 40वें मिनट में चीन ने एक विवादित पेनल्टी कॉर्नर जीत लिया, लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने शानदार गोल बचा लिया और भारत को गेम में बनाए रखा।
अंततः, चौथे क्वार्टर में, मैच के 50वें मिनट में जुगराज सिंह ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पास पर गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो भारत की जीत का मार्जिन भी रहा।
Indian Hockey Team ने 5वीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराकर 5वीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को हीरो ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।