Hockey: अर्जेंटीना में चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को चिली के खिलाफ शूटआउट में 1-3 से हार मिली है। वहीं इससे पहले भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को अर्जेंटीना के रोसारियो में चार देशों के मैत्री हॉकी टूर्नामेंट में खेल के नियमित समय 2-2 की बराबरी पर छूटने बाद चिली के खिलाफ शूटआउट में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की तरफ से अपने देश के लिए सुखवीर कौर (35वां मिनट) और कनिका सिवाच (47वां मिनट) ने गोल किए थे। जबकि चिली की टीम के लिए जैसिंटा सोलारी (27वां मिनट) और कप्तान लॉरा मुलर (42 वां मिनट) ने गोल किए। इस मैच में भारत के लिए सुखवीर कौर और कनिका सिवाच ने गोल किए। इस मैच में हार के बाद अब भारत को उरुग्वे से भिड़ना है।

भारत को चिली ने शूटआउट में हराया :-

Indian Junior Women Hockey Team

इस मैच में खेलते हुए चिली ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर सोलारी के गोल के चलते बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में पांच मिनट के अंदर ही बराबरी का गोल कर लिया। भारत के लिए सुखवीर ने पेनल्टी कॉर्नर को भुना कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई। लेकिन इसके बाद सिली की टीम ने फिर 42वें मिनट में मुलर के मैदानी गोल से फिर से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारत ने चौथे क्वार्टर की जोरदार शुरुआत की।

Indian Junior Women Hockey Team

इसके बाद भारत के लिए कनिका सिवाच ने खेल के 47वें मिनट में बराबरी का गोल करके टूर्नामेंट में प्रभावित करना जारी रखा। इसके चलते हुए खेल के निर्धारित समय में कोई भी टीम विजेता नहीं बन पाई। इसके चलते हुए मैच शूटआउट में चला गया। इसके बाद फिर शूटआउट में चिली के लिए जोसेफिना कॉन्स्टैंजा गुटिरेज, इसाबेल लियोनोर मेसेन और त्रिनिदाद एंटोनिया बैरियोस ने गोल किए। जबकि भारत के लिए सोनम ही एकमात्र गोल कर पाई। इस मैच में हारने के बाद अब भारत को अपने पांचवें मैच में एक जून को उरुग्वे से भिड़ना है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version