Hockey: अर्जेंटीना में चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को चिली के खिलाफ शूटआउट में 1-3 से हार मिली है। वहीं इससे पहले भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को अर्जेंटीना के रोसारियो में चार देशों के मैत्री हॉकी टूर्नामेंट में खेल के नियमित समय 2-2 की बराबरी पर छूटने बाद चिली के खिलाफ शूटआउट में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की तरफ से अपने देश के लिए सुखवीर कौर (35वां मिनट) और कनिका सिवाच (47वां मिनट) ने गोल किए थे। जबकि चिली की टीम के लिए जैसिंटा सोलारी (27वां मिनट) और कप्तान लॉरा मुलर (42 वां मिनट) ने गोल किए। इस मैच में भारत के लिए सुखवीर कौर और कनिका सिवाच ने गोल किए। इस मैच में हार के बाद अब भारत को उरुग्वे से भिड़ना है।
भारत को चिली ने शूटआउट में हराया :-
इस मैच में खेलते हुए चिली ने दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर सोलारी के गोल के चलते बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में पांच मिनट के अंदर ही बराबरी का गोल कर लिया। भारत के लिए सुखवीर ने पेनल्टी कॉर्नर को भुना कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई। लेकिन इसके बाद सिली की टीम ने फिर 42वें मिनट में मुलर के मैदानी गोल से फिर से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारत ने चौथे क्वार्टर की जोरदार शुरुआत की।
इसके बाद भारत के लिए कनिका सिवाच ने खेल के 47वें मिनट में बराबरी का गोल करके टूर्नामेंट में प्रभावित करना जारी रखा। इसके चलते हुए खेल के निर्धारित समय में कोई भी टीम विजेता नहीं बन पाई। इसके चलते हुए मैच शूटआउट में चला गया। इसके बाद फिर शूटआउट में चिली के लिए जोसेफिना कॉन्स्टैंजा गुटिरेज, इसाबेल लियोनोर मेसेन और त्रिनिदाद एंटोनिया बैरियोस ने गोल किए। जबकि भारत के लिए सोनम ही एकमात्र गोल कर पाई। इस मैच में हारने के बाद अब भारत को अपने पांचवें मैच में एक जून को उरुग्वे से भिड़ना है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।