PKL11 में टॉप रेडर की पूरी लिस्ट, नंबर वन पर पवन सहरावत का कब्जा 

मौजूदा वक्त में, तेलुगू टाइटंस के पवन शहरावत ने PKL 2024 के चार मैचों में 47 अंकों के साथ सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।

Google News Sports Digest Hindi

PKL11: प्रो कबड्डी लीग (PKL11) के 11वें सीजन में सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस बार के टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है और इस इवेंट का अंत 24 दिसंबर को होगा लेकिन उससे पहले कबड्डी के फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि आखिर कौन सी टीम इस बार की चैंपियन बनेगी।

आपको बता दें कि, जिस तरह से अभी तक प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 (PKL11) का सफ़र रहा है, उससे यह तो साफ जाहिर है कि हमें इस बार नया चैंपियन मिल सकता है लेकिन हम आपको यह भी बता दें कि, अभी टूर्नामेंट का पहला स्टेज है और जब तक लीग स्टेज ख़त्म नही हो जाता तब तक कुछ भी कहना मुनासिब नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं उन रेडर के बारे में जिन्होंने पिकेएल 11 में सबसे ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। 

PKL11-Complete list of top raiders in PKL season 11, Pawan Sehrawat occupies number one position.
PKL11- Pawan Sehrawat/Getty Images

सभी 12 टीमों में पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स, तमिल थलाइवाज, दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के शानदार रेडर्स की बड़ी लिस्ट शामिल हैं, जो  इस (PKL11) टूर्नामेंट में एक-दूसरे को पछाड़कर शीर्ष रेडर की लिस्ट में टॉप पर आना चाहते हैं।

बता दें कि, मौजूदा वक्त (PKL11) में, तेलुगू टाइटंस के पवन शहरावत (Pawan Sehrawat) ने PKL 2024 के चार मैचों में 47 अंकों के साथ सबसे अधिक रेड अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं और उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी अर्जुन देशवाल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। 

सम्बंधित खबरें

PKL11: पीकेएल सीजन 11 में टॉप रेडर की लिस्ट 

रैंक

खिलाड़ी टीम रेड प्वाइंट मैच
1 पवन सहरावत तेलुगु टाइटंस 47

4

2

अर्जुन देशवाल जयपुर पिंक पैंथर्स 44 4
3 नरेंद्र कंडोला तमिल थलाइवाज 37

4

3

भरत हुड्डा यूपी योद्दा 37 4
5 देवांक पटना पाइरेट्स 31

2

6

सचिन तंवर तमिल थलाइवाज 30 4
7 आशु मलिक दबांग दिल्ली 29

3

8

परदीप नरवाल बेंगलुरु बुल्स 28 4
9 मनिंदर सिंह बंगाल वारियर्स 24

3

10

मोहित गोयत पुनेरी पलटन 23

4

PKL के पहले सीजन में अनुप कुमार रहे थे शीर्ष स्कोरर 

PKL11-Complete list of top raiders in PKL season 11, Pawan Sehrawat occupies number one position.
PKL11- Anup Kumar/Getty Images

2014 में पीकेएल के पहले संस्करण में कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी अनुप कुमार शीर्ष रेडर बने थे। यू मुंबा के लिए खेलते हुए उन्होंने उस सीजन में कुल 169 अंक अपने नाम किए थे। उसके बाद परदीप नरवाल ने यह कारनामा किया था। बता दें कि, नरवाल सीजन 3 और 5 पीकेएल में दो बार टॉप रेडर का सम्मान जीतने वाले पहले कबड्डी खिलाड़ी थे। हालांकि, परदीप नरवाल के पास अभी भी एक सीजन में सर्वाधिक 369 रेड प्वाइंट बनाने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने सीजन 5 में पटना पाइरेट्स के लिए हासिल किया था। सहरावत सीजन 7 में रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे, लेकिन नौ अंक से पीछे रह गए थे। 

यह भी बताते चले कि, पीकेएल के इतिहास में 1700 से अधिक रेड प्वाइंट के साथ, परदीप नरवाल सबसे सफल रेडर भी हैं। इनके बाद मनिंदर सिंह और पवन सहरावत रेडरों की सूची में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा काशीलिंग अदाके (सीजन 2), राहुल चौधरी (सीजन 4), अर्जुन देशवाल (सीजन 9) और आशु मलिक (सीजन 10) अन्य खिलाड़ी हैं, जो पीकेएल के शीर्ष रेडर्स का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More