Sunday, July 6

BCCI Strict Rule For Test Selection

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम का अगला प्रमुख लक्ष्य 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, जिसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले से ही कमर कस रही है। ये दोनों टूर्नामेंट रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले, बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य कर दिया था। इस आदेश की अवहेलना के चलते ही ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो, अब बीसीसीआई इससे एक कदम और आगे बढ़ रहा है। हालांकि, इनमें 3 खिलाड़ियों के लिए अपवाद रखा गया है।

Rohit Sharma, BCCI Strict Rule For Test Selection/ESPN

3 खिलाडियों के लिए होगा अपवाद

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि बड़े खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय टीम से छुट्टी पाने के बाद घरेलू मैचों के लिए उपलब्ध रहना जरूरी है। हालांकि, रोहित, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के लिए यह अपवाद रहेगा। हालांकि, बीसीसीआई चाहेगा कि अन्य सभी टेस्ट विशेषज्ञ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले अगस्त में दिलीप ट्रॉफी के कम से कम एक या दो मैच जरूर खेलें।

Virat Kohli (BCCI Strict Rule For Test Selection)/TOI

एक विश्वसनीय सूत्र ने इस संबंध में कहा, “इस बार दुलीप ट्रॉफी के लिए कोई क्षेत्रीय चयन समिति नहीं है। केवल राष्ट्रीय चयन समिति ही दिलीप [ट्रॉफी की] टीमों का चयन करेगी। टेस्ट टीम के सभी दावेदारों का चयन किया जाएगा। रोहित, विराट और बुमराह के लिए यह उनकी पसंद होगी कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं।”

गौरतलब हो कि, भारतीय टीम को 19 सितंबर से 01 अक्टूबर तक बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो हेड कोच के रूप में गंभीर का पहला टेस्ट असाइनमेंट होगा। इसके बाद, उन्हें 16 अक्टूबर से लेकर 05 नवम्बर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलना होगा। इन दोनों सीरीजों के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवम्बर से खेली जाएगी।

Virat Kohli & Rohit Sharma (BCCI Strict Rule For Test Selection)/TOI

BCCI Strict Rule For Test Selection

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version