LA Olympics 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 अब समाप्त हो चुका है। वहीं इसके अलावा सभी खेल प्रेमियों की निगाहें अब अगले ओलंपिक पर ही टिकी हुई है। तभी तो अब सभी एथलीट अपने जश्न के साथ – साथ अब अगले ओलंपिक की तैयारियों में भी लग गए है। वहीं अब पेरिस ओलंपिक के बाद अगला ओलंपिक अब लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाला है।
LA Olympics 2028 साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में पांच नए खेलों को शामिल किया गया है। इस ओलंपिक में होने वाले इन पांच खेलों में से तीन की दोबारा से वापसी हो रही है। जबकि दो खेलों का डेब्यू होने जा रहा है। ऐसे में अब आइए आपको बताने जा रहे है कि अगला ओलंपिक कहां और कब से शुरू होगा। वहीं इसके साथ ही वो पांच नए खेल कौन से हैं।
LA Olympics 2028 कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक :-
LA Olympics 2028 पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब अगला समर ओलंपिक अमेरिका में खेला जाने वाला है। इन खेलों का आयोजन 2028 में अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में किया जाएगा। वहीं साल 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 14 जुलाई 2028 को और इसकी क्लोजिंग सेरेमनी 30 जुलाई 2028 को होगी।
LA Olympics 2028 कौन से हैं पांच नए खेल :-
LA Olympics 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 से ब्रेकिंग खेल को हटा दिया गया है। इस बार के पेरिस ओलंपिक 2024 के खेलों में इसको शामिल किया गया था। इसके अलावा साल 2028 के ओलंपिक खेलों में पांच नए खेलों को जोड़ा गया हैं। तभी तो ये खबर खेल प्रेमियों के लिए एक नई रोमांचक खबर है। इन पांच नए खेलों में ये खेल शामिल है।
बेसबॉल/सॉफ्टबॉल
फ्लैग फुटबॉल
लाक्रोस (सिक्सेस)
स्क्वैश
टी20 क्रिकेट
LA Olympics 2028 वहीं इसके बाद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि, ” इन पांच नए खेलों का चयन अमेरिकी खेल संस्कृति के अनुरूप किया गया है और इससे लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 अलग रिकॉर्ड बनेंगे। वहीं इन ओलंपिक खेलों में इन पांच खेलों को शामिल करने से ओलंपिक आंदोलन को एथलीटों और प्रशंसकों के नए समुदायों से जोड़ने का एक अनूठा अवसर मिलने वाला है।”
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट? जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्या, ईशान और श्रेयस जैसे सितारे