Paris Olympics 2024: इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को कुश्ती में मेडल की पूरी उम्मीद है। लेकिन इसी बीच अब कुश्ती से भारत के लिए एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में भारतीय पहलवान निशा दहिया को नॉर्थ कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 8-10 से हार का सामना करना पड़ा है।

image source : X

Paris Olympics 2024 लेकिन इस मुकाबले में एक समय निशा नॉर्थ कोरिया की पाक सोल गम से काफी आगे चल रही थी। क्यूंकि इस मुकाबले में निशा 90 सेकंड से भी कम समय में 8-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन तभी उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद निशा तेज दर्द से कराहने लगीं थी।

Paris Olympics 2024 चोट के कारण मिली हार :-

Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना क्वार्टर फाइनल का मुकाबला निशा दहिया को इंजरी के कारण गंवाना पड़ा। क्यूंकि इस मुकाबले में खेलते समय उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके कारण उनके इस हाथ में खेलने के लिए ताकत ही नहीं बची थी।इसके बाद ही इस मुकाबले में उनकी प्रतिद्वंद्वी ने लगातार नौ अंक बनाए और जीत हासिल की। वहीं इस मुकाबले में मेडिकल ब्रेक के बाद निशा के लिए काफी कुछ बदल गया था जिसके चलते हुए वह साफ तौर पर दिक्कत में दिख रही थीं।

image source : X

Paris Olympics 2024 वहीं इस चोट के चलते हुए उनकी आँखों में आसूं साफ दिख रहे थे। लेकिन फिर भी निशा ने एक बार भी मैदान नहीं छोड़ा। वहीं इस मुकाबले के पहले राउंड को निशा ने पूरी तरह से डोमिनेट किया था। इसके अलावा इस मुकाबले का दूसरा राउंड उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। जब इस मुकाबले में केवल 10 सेकंड बचे थे तो उस समय दोनों का स्कोर 8-8 से बराबर था। लेकिन फिर भी इस भारतीय महिला पहलवान ने एक भी बार हार नहीं मानी थी और निशा तब भी दर्द में ही खेलती रही थी।

Paris Olympics 2024 टूट गया निशा का ओलंपिक मेडल का सपना :-

Paris Olympics 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में निशा दहिया का जीतना पूरी तरह से तय माना जा रहा था। लेकिन उनकी इस चोट ने उनका पूरा काम खराब कर दिया। वहीं अगर नार्थ करिया की खिलाड़ी पाक सोल गम अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो निशा को रेपेचेज राउंड में खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन उनकी इस चोट के चलते हुए अगर ऐसा हुआ तो भी उनका भाग लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

image source : X

Paris Olympics 2024 तभी तो अब यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार तो निशा दहिया का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना अधूरा ही रह गया।इस मुकाबले के क्वार्टर फाइनल मैच को हारने के बाद निशा दहिया काफी ज्यादा रो रही थी। लेकिन उनके हौंसले को लेकर वहां बैठे लोगों ने निशा के लिए काफी तालियां भी बजाई। वहां पर बैठे सभी लोग उनकी हिम्मत की काफी तारीफ कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में आविनाश साबले ने रच दिया इतिहास, पहली बार स्टीपलचेज के फाइनल में बनाई जगह

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version