Sunday, July 6

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है  26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं इस महाकुंभ में इस बार भारत की तरफ से 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस बार फैंस को उम्मीद है कि पदकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो।

पिछली बार भारत ने ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पिछली बार भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था और उसके साथ ही भारत में कुल 7 पदक अपने नाम किए थे।

Paris Olympics 2024: 10500 खिलाड़ी ले रहें हिस्सा  

इस बार के ओलंपिक में भारत की तरफ से 117 एथलीट भाग ले रहे हैं जिसमें से 24 सशस्त्र बल की जवान है 22 पुरुष और दो महिला सदस्य भी भी शामिल है। यह पहली बार हुआ है जब ओलंपिक में महिला जवान का चयन हुआ है।

Paris Olympics 2024

खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया भर से 10500 खिलाड़ी इस बार इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए पेरिस ओलंपिक गांव को पूरी तरह से भव्य रूप से तैयार कर लिया गया है। खिलाड़ियों को 24 घंटे जिम और सुपर मार्केट की सुविधा भी मिलेगी।

Paris Olympics 2024: खिलाड़ियों के लिए किया गया खास इंतजाम 

ओलंपिक गांव में ठहरने वाले खिलाड़ियों को ऐसा लगेगा कि उन्हें एक घर मिला है ऐसी बात ओलंपिक मैनेजमेंट के एक रिपोर्ट से सामने आई है। खिलाड़ियों के पास 24 घंटे खुला रहने वाला जिम 3500 वर्ग मीटर में फैला पाली क्लीनिक सुपर मार्केट पार्क के भी सुविधा मिलेगी।

Paris Olympics 2024: पहली बार ओलंपिक में भारतीय सेना की 2  महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन, 22 पुरुष जवानों को भी मिलेगा मौका

इसके अलावा 3200 सीटों वाला डाइनिंग । खिलाड़ियों के पास 24 घंटे खुला रहने वाला जिम 3500 वर्ग मीटर में फैला पाली क्लीनिक सुपर मार्केट पार्क के भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, 3200 सीटों वाला डाइनिंग हॉल भी खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। खिलाड़ी एथलीट विलेज क्लब में आराम भी कर सकते हैं। 

Paris Olympics 2024: सेना की महिला खिलाड़ी भी लेंगी हिस्सा

हवलदार जैस्मिन लंबोरिया और रितिका हुड्डा ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं यह ऐसा पहली बार है जब महिला खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। जैस्मिन साल 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भी रह चुकी हैं ऐसे में भारतीय फैंस को इसे गोल्ड मेडल लाने की उम्मीदें लगी है।

Paris Olympics 2024

इनके अलावा रितिका हुड्डा ने भी साल 2023 कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। आपको बता दें कि रितिका हुड्डा कुश्ती में और जैस्मिन मुक्केबाजी में हिस्सा ले रहे हैं।

Paris Olympics 2024: सेना की ये खिलाड़ी भी दिखाएंगे अपना जलवा

Paris Olympics 2024

इस बार ओलंपिक में सूबेदार अमित पंघाल जो की मुख्य रूप से मुक्केबाजी से ताल्लुक रखते हैं। तेजिंदर पाल सिंह टूर 60 फुट में, सूबेदार अविनाश सांवले 3000 मी ट्रिपलचेज, मोहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार और जीओ चाकू कुरियन पुरुषों की चार गुना 400 मीटर रिले जेडब्ल्यू ओ अब्दुल्ला अबूबकर ट्रिपल जंप, सूबेदार तरुणदीप राय, सूबेदार संदीप सिंह निशानेबाजी में शामिल हैं।

Paris Olympics 2024: फैंस को नीरज चोपड़ा से भी गोल्ड की उम्मीदें

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था वह भारतीय सेवा में मौजूदा वक्त में सूबेदार हैं। इस बार भी उन्हें गोल्ड मेडल की आस है उन्होंने 2023 एशियाई खेलों 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 डायमंड लीग और 2024 पावर नूर में खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें:- Paris Olympic 2024 Hockey: 5 खिलाड़ी जो भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version