Thursday, July 31

Shooting: ओलंपियन अनीश भानवाला ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में लगातार दूसरा ट्रायल जीत लिया है। उन्होंने पुरूषों के रैपिड फायर टी4 फाइनल में 30 स्कोर करके लगातार दूसरा फाइनल जीता है। इसके अलावा नर्मदा ने 24 शॉट के फाइनल में 253.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

अनीश भानवाला ने जीती राष्ट्रीय चयन ट्रायल :-

ओलंपियन अनीश भानवाला ने ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के तीसरे और चौथे राष्ट्रीय चयन ट्रायल में पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में लगातार दूसरा ट्रायल जीत लिया है। जबकि तमिलनाडु की नर्मदा नितिन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में बाजी मार ली है।

Anish Bhanwala

इस स्पर्धा में उन्होंने 24 शॉट के फाइनल में 253.7 अंक बनाकर विश्व कप फाइनल की रजत पदज विजेता सोनम उत्तम मस्कर को 1.7 अंक के अंतर से हरा कर स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा दिल्ली की राजश्री अनिल कुमार ने इस बार तीसरा स्थान हासिल किया है।

Narmada Nitin

इससे पहले क्वालिफिकेशन में नर्मदा छठे स्थान पर रही थी। इसके अलावा विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मेहुली घोष क्वालिफिकेशन में इस बार शीर्ष पर रही थी। जबकि पुरूषों के रैपिड फायर टी4 फाइनल में अनीश ने 30 स्कोर करके लगातार दूसरा फाइनल भी जीत लिया है। वहीं नौसेना के प्रदीप सिंह शेखावत इस बार दूसरे स्थान पर रहे हैं। उनके अलावा हरियाणा के आदर्श सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं।

अनीश भानवाला की उपलब्धियां :-

Anish Bhanwala

इससे पहले भी अनीश ने साल 2017 आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप, सुहल में दो रजत व एक कांस्य जीता था। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 राष्ट्रमण्डल निशानेबाजी चैम्पियनशिप, सिडनी में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीताथा। जबकि उन्होंने सिडनी में साल 2018 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भी रजत पदक जीता था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version