Sunday, July 6

अक्सर ही आपने देखा होगा कि नामी लोगों के बच्चे अपने पिता के ही नक्से कदम पर चलना पसंद करते हैं। जैसे डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, टिचर का बेटा टिचर और एक फिल्म स्टार का बेटा एक्टर। इसके अलावा भी कई उदाहरण हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फिल्म स्टार के बेटे की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपने पिता की राह से अलग जाकर एक शानदार तैराक बनने के लिए पहले ही कदम बढ़ा दिए हैं। जी हां, बॉलीवुड और तमिल फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन के तैराकी की दुनिया में अभी से पहचान बना ली है। साल 2023 में वेदांत ने यूथ इंडिया गेम्स में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर अपने इरादों को नई उड़ान दे डाली।

गौरतलब है कि वेदांत की यह सफलता 10 मीटर, 200 मीटर व 1500 मीटर फ्रीस्टाइल की प्रतियोगिता में हासिल की है। वर्तमान समय में वेदांत स्कूल से ही तैराकी कर रहे हैं। जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने चाहते हैं। आर माधवन भी अपने बेटे की इस सफलता व उनके द्वारा चुने गए क्षेत्र के बारे खूब एंजाय करते हैं व सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें भी खूब साझा करते हुए दिखाई देते हैं।


वेदांत द्वारा चुनी गई इस राह को लोग भी बहुत स्पोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि ये एक अलग प्रकार का मोटिवेशन हैं। जहां पर कई बच्चे अपने पापा की तरह बनना चाहते हैं, लेकिन वेदांत ने इस चमक धमक भरे क्षेत्र से हटकर स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने की सोची है। जिसमें वह अब सफल भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version