Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच पूरी तरह से तैयार है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मेगा इवेंट पर टिकी हुई हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल नजर आता है। कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं जो सालों से बरकरार हैं और उन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और हर टूर्नामेंट में नए सितारे उभरते हैं।
अब देखना होगा कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स में से कोई टूटता है या फिर ये रिकॉर्ड्स कायम रहते हैं। क्या इस बार कोई नया नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज होगा? क्रिकेट फैंस के लिए यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाला है! आइए, नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर।
5. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन – क्रिस गेल (2006-07)

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2006-07 में ऐसा कारनामा किया था, जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया। गेल ने उस सीजन में 8 मुकाबलों में 474 रन बनाए थे, जिसमें 3 विस्फोटक शतक भी शामिल थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं।
4. एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट – हसन अली और जेरोम टेलर (13 विकेट)
गेंदबाजी के लिहाज से यह रिकॉर्ड दो खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। पाकिस्तान के हसन अली ने 2017 के सीजन में 5 मैचों में 13 विकेट झटके थे, जबकि वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने 2006-07 में 7 मैचों में 13 विकेट लिए थे। इतने सालों बाद भी कोई गेंदबाज इस आंकड़े को पार नहीं कर पाया है। क्या इस बार कोई गेंदबाज इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर पाएगा?
3. एक पारी में सबसे ज्यादा रन – एंडी फ्लॉवर और नाथन एस्टल (145 रन)
चैंपियंस ट्रॉफी में एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल और जिम्बाब्वे के एंडी फ्लॉवर के नाम है। 2002 में एंडी फ्लॉवर ने 145 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह आउट हो गए थे। इसके दो साल बाद, 2004 में नाथन एस्टल ने 145* रनों की नाबाद पारी खेली थी। भारत के सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन बनाए थे।
2. चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल – न्यूजीलैंड (347/4, 2004)

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल न्यूजीलैंड के नाम है। 2004 में न्यूजीलैंड ने यूएसए के खिलाफ 4 विकेट खोकर 347 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान (338/4 बनाम भारत) और तीसरे नंबर पर भारत (331/7 बनाम साउथ अफ्रीका, 2013) है।
1. एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट – फरवेज महरूफ और जोश हेजलवुड (6 विकेट)
एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के फरवेज महरूफ और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नाम है। 2006 में महरूफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जबकि 2017 में हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।