Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट में अगर कोई नाम हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, तो वो है विराट कोहली। विराट न सिर्फ एक धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं, बल्कि एक दमदार कप्तान भी साबित हुए हैं। हाल ही में जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन उससे भी बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गजों का जाना भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है।
2014 में बने थे टेस्ट कप्तान

कोहली ने 2014 में टेस्ट कप्तानी संभाली थी और 2022 तक इस जिम्मेदारी को शानदार ढंग से निभाया। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते, जो कि अब तक का भारतीय रिकॉर्ड है। विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और पहले एशियाई कप्तान बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराया। आइए नजर डालते हैं उनकी कप्तानी में जीती गई पांच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज पर, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया।
🚨 𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘 🚨
We received a heartfelt message from @imVkohli this morning, confirming his decision to retire from Test cricket.
Virat Kohli shared:
“It’s time for the young generation to take over. With the new WTC cycle starting, it’s the right time for… pic.twitter.com/aUMRMnb6Bj
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 12, 2025
5. इंग्लैंड से 2012-13 की हार का बदला (2016-17)
इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतना किसी सपने से कम नहीं था। पहला मैच ड्रॉ रहा, लेकिन फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया। बाकी के चारों टेस्ट में भारत ने दमदार जीत हासिल की, एक बार पारी से, तो कहीं 200 से ज्यादा रन से। यह सीरीज बताती है कि विराट सिर्फ खेल नहीं, बदले भी बड़े स्टाइल में लेते हैं।
4. न्यूजीलैंड पर 3-0 की जोरदार जीत (2016)
तीन मैच, तीन जीत और वो भी बड़े अंतर से। विराट कोहली ने न सिर्फ कप्तानी की, बल्कि बल्ले से भी खूब जलवा दिखाया। यह सीरीज दिखाती है कि जब कोहली फॉर्म में होते हैं तो वो अकेले विपक्षी टीम की रणनीति बिगाड़ सकते हैं।
3. दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया (2015)
उस समय की नंबर 1 टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने तीन टेस्ट जीते और एक ड्रॉ रहा। इस सीरीज में एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला जैसे दिग्गज खेल रहे थे, लेकिन कोहली की सेना ने उन्हें टिकने नहीं दिया। यह जीत सिर्फ एक सीरीज नहीं थी, ये भारत की नई टेस्ट सोच का ऐलान थी।
2. वेस्टइंडीज में 2-0 की क्लीन स्वीप (2019)
कोहली की कप्तानी में भारत ने कैरिबियाई सरजमीं पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती। दोनों मैच बड़े अंतर से जीते गए। पहला 318 रन से जबकि दूसरा 257 रन से जीत दर्ज की थी। यह भारत का वेस्टइंडीज में अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन था। इस सीरीज ने दिखाया कि विराट की टीम किसी भी परिस्थिति में जीतने का जज्बा रखती है।
1. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात (2018-19)
यह वो सीरीज थी जिसने कोहली को एक लीजेंड की तरह स्थापित किया। भारत ने चार मैचों की इस सीरीज को 2-1 से जीता और इतिहास रच दिया। पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि अब भारत डरने वाली टीम नहीं रही।
एक और युग का हुआ अंत

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत है। लेकिन उन्होंने जो छाप छोड़ी है, वो आने वाले कई सालों तक खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी। विराट ने सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बनाए, उन्होंने भारतीय टीम को वह आत्मविश्वास दिया जो पहले कभी नहीं दिखा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।