Yashasvi Jaiswal’s Emotional Message for Virat Kohli and Rohit Sharma after Test Retirement: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के तुरंत बाद एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस स्टोरी में जायसवाल ने कोहली और रोहित शर्मा दोनों को अपनी प्रेरणा बताया है और बताया कि कैसे उन्होंने इन दिग्गजों को देखकर क्रिकेट को अपना सपना बनाया।
बता दें कि, जायसवाल ने 2023 में जब अपना टेस्ट करियर शुरू किया था, तब रोहित शर्मा ओपनर और कप्तान थे, जबकि विराट कोहली भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। अब ऐसा पहली बार होगा, जब जायसवाल रोहित और कोहली दोनों के बिना मैदान पर उतरेंगे। इसीलिए, उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके दोनों दिग्गजों को भावुक विदाई दी।
जायसवाल का कोहली और रोहित के लिए इमोशनल मैसेज
इस पोस्ट के ज़रिए जायसवाल ने कोहली को खास सम्मान देते हुए लिखा, “पाजी, मैंने आपको और रोहित भैया को खेलते हुए देखकर क्रिकेट देखना शुरू किया। जब मैंने आप दोनों को भारतीय जर्सी में देखा, तभी से मैंने सपना देखा कि एक दिन मैं भी वही करूं। आप दोनों मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उस पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं जो क्रिकेट से इसलिए जुड़ी क्योंकि आपने इस खेल में जो जुनून और ऊर्जा लाई, वो बेहद खास थी। आपने टेस्ट क्रिकेट और भारत में क्रिकेट पर जो प्रभाव डाला है, वह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आपके साथ पिच साझा करना – उस इंसान के साथ जिसे मैंने सालों तक आदर्श माना – सिर्फ एक सौभाग्य नहीं था, बल्कि ऐसा पल था जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा।”

यशस्वी जायसवाल का यह पोस्ट दिखाता है कि कैसे विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों के मन में न सिर्फ सम्मान, बल्कि एक आदर्श का स्थान बनाया है। कोहली की नेतृत्व क्षमता, बल्लेबाज़ी में आक्रामकता और टेस्ट क्रिकेट के प्रति समर्पण ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का प्रतीक बना दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने सोमवार (12 मई 2025) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 123 मुकाबले खेले, जिसकी 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई ऐसी पारियाँ खेलीं, जो हमेशा के लिए यादगार बन गईं। कोहली की कप्तानी में भारत ने विदेशों में कई ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज कीं और घरेलू मैदान पर भी टीम अजेय रही।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में 10 सर्वश्रेष्ठ पारियां जो हमेशा याद रखी जाएंगी
वहीं यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपने लिए एक मज़बूत जगह बनाई है। वह लगातार भारतीय क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखे जा रहे हैं और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से प्रेरणा लेना उनके क्रिकेटिंग सफर की गहराई को दर्शाता है।
कोहली के जाने के बाद जहां एक युग का अंत हुआ है, वहीं यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ियों के जरिए क्रिकेटप्रेमियों को एक नई उम्मीद भी मिल रही है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: तिलक वर्मा का विराट कोहली को आखिरी सलाम, बोले- "सिर्फ स्किल नहीं, अनुशासन से भी किया प्रेरित"