Sunday, July 6

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी को लेकर पीछे हटता हुआ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि अब इसके आयोजन को लेकर गहरा संकट उतपन्न होते हुए दिखाई दे रहा है। विक्टोरिया राज्य के इसकी मेजबानी से पीछे हटने का कारण पैसा की कमी को बताया है। पैसे की कमी होने के कारण इसके आयोजकों की नाराजगी भी सामने आ रही है।


गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों ने इसके लिए काफी मेहनत की थी। विकटोरिया राज्य के प्रमुख डैन एंड्रयूज ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि इसके आयोजन के लिए शुरुआत में बजट 2 बिलियन डॉलर (1.36 बिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा गया था। हांलाकि हाल के अनुमान के तहत ये लागत 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इसके आगे डैन ने बताया कि ये लागत बहुत ज्यादा है। उन्होंने इस काम को करने के लिए काफी कठिन निर्णय लिए हैं। एक खेल के आयोजन के लिए 7 अरब डॉलर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को पीछे छोड़ वेदांत बने तैराक, आज कई लोगों के हैं प्रेरणास्रोत

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version