Alyssa Healy Withdraws from WPL 2025 Due to Injury: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने पुष्टि की है कि वह अपने दाहिने पैर में हुई स्ट्रेस इंजरी के चलते आगामी वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) में हिस्सा नहीं लेंगी। इसके अलावा, उन्होंने अक्टूबर में भारत में होने वाले वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर भी असमंजस जाहिर किया है।
मार्च में 35 साल की होने जा रही हीली ने वीमेंस एशेज के टी20 मुकाबले नहीं खेले थे और एमसीजी टेस्ट के लिए भी उनकी उपलब्धता संदेह के घेरे में थी। हालांकि, उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और उस मुकाबले में खलेते हुए भी नजर आई थीं, लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग से हटकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी। उस दौरान, बेथ मूनी ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली, जबकि जॉर्जिया वोल को ओपनिंग करने का मौका मिला।

एलिसा हीली ने मैच में 34 रन बनाए और पूरे समय फील्डिंग भी की, लेकिन बाद में उन्होंने साफ कर दिया कि वह WPL 2025 में यूपी वॉरियर्स के लिए नहीं खेलेंगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज से भी बाहर रहेंगी।
हीली ने कहा,“दुर्भाग्य से मुझे अब कुछ महीनों तक अपने पैरों को आराम देना होगा। इससे मैं काफी निराश हूं, लेकिन साथ ही मुझे अपने शरीर को ठीक करने के लिए थोड़ा समय भी मिलेगा। पिछले 18 महीने मेरे लिए काफी हताशा से भरे रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आप खुद को फिट कर लेते हैं और फिर कोई और चोट लग जाती है। अब मैं अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान दूंगी ताकि वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार रह सकूं। हमें वर्ल्ड कप में भारी मैच लोड झेलना होगा, इसलिए मुझे खुद को फिट रखना होगा।”
पिछले कुछ महीनों में लगातार चोटों से जूझ रहीं हैं एलिसा हीली

हीली पिछले कुछ महीनों में बार-बार चोटों से परेशान रही हैं। अक्टूबर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें प्लांटर फैसिया (पैर की गंभीर चोट) हुई थी, जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेल सकी थीं।
इसके बाद, WBBL 2024 के शुरुआती स्टेज में उनके घुटने में चोट लगी, जिससे वह पूरी लीग और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर की वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज वापसी की और फिर एशेज सीरीज की शुरुआती तीन वनडे मैचों में विकेटकीपिंग भी की थी।
क्या वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे हीली?

एलिसा हीली से जब वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाद उनके करियर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग में कुछ विचार हैं कि आगे का भविष्य मेरे लिए कैसा होगा। जब मैंने कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी, तब मेरा एक ही लक्ष्य था – हमें वनडे वर्ल्ड कप तक पहुंचाना और इसे जीतना।”
“मैंने जब कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, तब मैंने चार पॉइंट्स की एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाई थी कि मैं इस भूमिका के लिए क्यों सही हूं। पिछले दो सालों में जो कुछ भी हमने हासिल किया है, उसमें मेरी भूमिका रही है और यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”
हीली के इस बयान से यह साफ नहीं है कि वह वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी या नहीं। फिलहाल, उनका ध्यान अपने आप को फिट करने और वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहने पर है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।