रोहित शर्मा के चलते रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होने पर आयुष म्हात्रे ने लिखा भावुक संदेश

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वापसी के चलते 17 वर्षीय उभरते हुए बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बाहर बैठना पड़ा।

Ayush Mhatre’s Emotional Message for Rohit Sharma:  भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। मुंबई की टीम ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एलीट ग्रुप ए मुकाबले में रोहित और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी। इस फैसले के चलते 17 वर्षीय उभरते हुए बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को बाहर बैठना पड़ा।

हालांकि, इस मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित समेत सभी स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। दूसरी पारी में, शार्दुल ठाकुर ने 119 और तनुष कोटियान ने 62 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के चलते मुंबई को हार झेलनी पड़ी।

आयुष म्हात्रे का जताया रोहित शर्मा के प्रति अपना प्यार

आयुष म्हात्रे, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 5 मैचों में 40.09 की औसत से 441 रन बनाए हैं, ने रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने पर अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “टेलीविजन पर उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब अपने आदर्श के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहा हूं। बहुत कुछ सीखने को मिला।”

घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Ayush Mhatre

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre
सम्बंधित खबरें

अक्टूबर में मुंबई के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले म्हात्रे ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक दो शतक और एक तिहरा शतक जमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजय हज़ारे ट्रॉफी में म्हात्रे का प्रदर्शन और भी शानदार रहा, जहां उन्होंने 135.50 के स्ट्राइक रेट और 65.42 की औसत से 458 रन बनाए।

31 दिसंबर को नागालैंड के खिलाफ 181 रन और 5 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन बनाकर उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय दिया। हालांकि, म्हात्रे को रोहित शर्मा की वापसी के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा।

रणजी ट्रॉफी में वापसी पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा की वापसी की फैंस ने सोशल मीडिया पर सराहना की, लेकिन उनके बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं निकल सका। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए। यह उनका 2015 के बाद पहला रणजी मुकाबला था।

रोहित के हालिया फॉर्म पर भी सवाल उठ रहे हैं। पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उन्होंने क्रमशः 0, 8, 18, 11, 3, 6, 3 और 9 रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं।

मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इससे जाहिर होता है कि टीम में गहराई तो है, लेकिन युवाओं को मौके मिलना मुश्किल हो जाता है। म्हात्रे के अलावा पृथ्वी शॉ और अंगकृष रघुवंशी को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ा। वहीं, सूर्यकुमार यादव भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों का उभरना भारतीय घरेलू क्रिकेट में गहराई और प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है। रोहित जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना म्हात्रे के लिए सीखने का सुनहरा अवसर है। हालांकि, मुंबई की स्टार-स्टडेड टीम में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण है। अब देखना होगा कि म्हात्रे इस सेटबेक से उभरकर अपने खेल को नई ऊंचाईयों तक कैसे ले जाते हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More