Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैंन ने अपने रिटायर्मेंट को लेकर बयान दिया और उसके बाद वापस जाते समय ट्रॉफी ले जाना भूल गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दिखने को मिल रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद ट्रॉफी ले जाना भूल गए रोहित शर्मा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए 12 सालों के लंबे समय के बाद इस खिताब को अपने नाम किया। मैच जीतने के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जबाब देने के बाद जब वह वापस जा रहे थे, तो वह अपना ट्रॉफी साथ ले जाना भूल गए।
जिसके बाद टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने उन्हें ट्रॉफी उठा कर दी, लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। इसके पहले भी रोहित शर्मा ने खुद ही यह बयान दिया था कि वह अक्सर चीजें भूल जाते हैं। हालांकि, उन्हें कोई भूलने की बीमारी नहीं है, यह बात उन्होंने मजाक में कहा था।
— gocvideo (@gocvideo) March 10, 2025
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को किया खारिज
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय रहते हुए खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत की जीत की नींव रखी और अंततः टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से उनके वनडे संन्यास की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर से कहा, “मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं। मैं यह बयान सिर्फ इसलिए दे रहा हूं ताकि आगे कोई अफवाह न फैले।”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया, क्योंकि इससे पहले 2024 में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।