Thursday, July 17

ICC Champions Trophy 2025, ENG vs SA: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुई और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की टीम सिर्फ 179 रन बनाकर सिमट गई। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

ICC Champions Trophy 2025, ENG vs SA/Getty Images

इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में मार्को यानसन ने फिल सॉल्ट को 8 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इस मुकाबले में अफ़्रीकी गेंदबाजों का बोलबाला रहा और इंग्लैंड की टीम 38.2 ओवरों में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।  

जो रूट के बाद आर्चर रहे इंग्लैंड के लिए शीर्ष स्कोरर 

ENG vs SA, Jofra Archar/Getty Images

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 44 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। बता दें कि, इंग्लैंड की तरफ से रूट के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ( 31 गेंद, 25 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 

टीम की तरफ से अन्य बल्लेबाजों में बेन डकेट ने (21 गेंद, 24 रन), जोस बटलर (43 गेंद, 21 रन) के आलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। 

मुल्डर और मार्को यानसन ने बरपाया कहर

ICC Champions Trophy 2025, ENG vs SA/Getty Images

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, खासकर मार्को यानसन ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही 3 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके अलावा वियान मुल्डर ने 3 विकेट, केशव महाराज 2 विकेट, कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी ने भी 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइनअप को 179 के रनों पर रोक दिया।  

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version