IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। तभी तो अब इसके चलते हुए पाकिस्तानी टीम पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा ही मंडराने लगा है। इस समय आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की हालत काफी खराब हो गई है।

इसके पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड की टीम से और फिर रविवार को भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लगातार 2 मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच आइए हम यहां पर आपको उस समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से अभी भी पाकिस्तान की टीम टॉप-4 में पहुंच सकती है।
कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान की टीम :-
इस टूर्नामेंट में लगातर दो मैच में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब आसान नहीं होने वाला है। लेकिन यह टीम अभी भी इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। चलिए हम आपको उस समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा रहने वाली है।

इसके लिए सबसे पहले तो आज 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर पाकिस्तान की नजर रहने वाली है। वहीं आज के मैच में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश की टीम कीवी टीम को बड़े अंतर से हरा दे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम आगामी 27 फरवरी को बांग्लादेश की टीम को हर हाल में बड़े अंतर से मैच में हरा दे। वरना सब किए कराए पर पानी फिर जाएगा।

इसके अलावा भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को आगामी 2 मार्च को अपना मुकाबला खेला है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की टीम को भारतीय क्रिकेट टीम से भी यह उम्मीद करनी होगी कि वह कीवी टीम को हरा दे। ताकि पाकिस्तान की टीम का टॉप-4 में पहुंचने का मौका बन पाए।
लंबे समय बाद पाकिस्तान को मिली है मेजबानी :-
इस मेगा टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान काफी लंबे समय बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। अगर वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो जाता है तो यह उसके लिए काफी शर्मिंदगी की बात होगी।

इसके अलावा हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना न्यूजीलैंड टीम से हुआ था। जहां पर उनको कीवी टीम ने 60 रन से हरा दिया था। वहीं रविवार को खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन अभी तक मेजबान देश की टीम इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।