ZIM vs IRE: जिंबाब्वे और आयरलैंड की टीम के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज हरारे में खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में जिंबाब्वे की टीम ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। जबकि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से हो नहीं पाया था। इस मैच में जिंबाब्वे की टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

इसके अलावा टॉस को हारने के बाद आयरलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर केवल 137 रन ही बनाए। इस लक्ष्य को जिंबाब्वे की टीम ने 19.2 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में एक समय उनके लिए जीत आसान नहीं थी। लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों ने इस जीत को आसान बना दिया।
आयरलैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन :-
इस मैच में टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। उनके लिए बल्लेबाज लॉर्कन टुकर, हैरी टेक्टर और कर्टिस कैंफर को छोड़कर कोई भी कमाल नहीं कर पाया। बाकी के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

इसके चलते हुए आयरलैंड की टीम इस मैच में केवल 137 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए बल्लेबाज लॉर्कन टुकर ने 40 गेंद में 46, हैरी टेक्टर ने 20 गेंद में 28 और कर्टिस कैंफर ने 25 गेंद में 26 रन बनाए। जबकि जिंबाब्वे की टीम के लिए गेंदबाज रिचर्ड न्गवारा ने 2, कप्तान सिकंदर रजा ने 2, ट्रेवर ग्वांडू ने 3 और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1 विकेट लिया।
जिंबाब्वे के लिए टोनी मुनीयोंगा ने खेली शानदार पारी :-
इसके बाद जब 138 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए जिंबाब्वे की टीम आई तो एक समय पर उनके 17 ओवर में 112 पर 7 विकेट गिर गए थे। तब उनके लिए यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था। क्यूंकि तब ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की टीम इस मैच को जीत जाएगी।

लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद बल्लेबाज टोनी मुनीयोंगा और रिचर्ड न्गवारा की जोड़ी ने 8वें विकेट के लिए मिलकर नाबाद रहते हुए 29 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में टोनी ने 30 गेंद पर 5 चौके की मदद से 43 रन बनाए। जबकि न्गवारा भी 12 रन पर नाबाद लौटे। उनके अलावा बल्लेबाज रेयान बर्ल ने 27 रन की पारी खेली। इसके चलते हुए जिंबाब्वे ने 19.2 ओवर में अपने 7 विकेट गंवाकर 141 रन बनाते हुए मैच को 3 विकेट से जीत लिया।
कप्तान सिंकदर रजा ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन :-

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से काफी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 22 रनों की उपयोगी पारी खेली।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।