IND vs PAK: भारतीय टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है। साल 2018 से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को पाकिस्तान हरा नहीं पाया है। तभी तो उनकी इस जीत का सिलसिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के मैच में भी जारी रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तान की टीम केवल 241 रनों पर ही सिमट गई।

इसके बाद भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 43 ओवर में ही हासिल कर लिया। वहीं इस जीत के बाद भारत ने अपनी जगह सेमीफाइनल में भी पक्की कर ली है। वहीं आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

इस मैच में उन्होंने पाकिस्तान टीम के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन इस मैच में उनकी गेंदबाजी से ज्यादा उनकी कलाई पर बंधी घड़ी की चर्चा हो रही है। उनकी इस घड़ी की कीमत करीब 7 करोड़ बताई जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे हाई वोल्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने काफी कमाल की गेंदबाजी की।
इस मैच में स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम के लिए पारी में 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 31 रन ही दिए। इस बीच उन्होंने 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी आउट किया। वहीं इस दौरान उनकी गेंदबाजी से ज्यादा चर्चा उनकी कलाई में बंधी घड़ी की हुई थी। उस घड़ी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
हार्दिक पंड्या ने पहनी थी 7 करोड़ की घड़ी :-
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस महत्वपूर्ण मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने जो घड़ी पहन रखी थी वह Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की है। अगर इस घड़ी की कीमत की बात करें तो भारतीय करेंसी में यह करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

वहीं यह पहली बार ही नहीं देखा गया है जब उनको इस तरह की महंगी घड़ी पहनते हुए देखा गया हैं। इसी कारण से जब स्क्रीन पर जैसे ही हार्दिक पांड्या की घड़ी पर फैंस की नजर पड़ी तो तब सभी को उसकी कीमत के बारे में जाने की उत्सुकता बढ़ गई थी।
इस मैच में पाकिस्तान ने की पहले बल्लेबाजी :-
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन बाद में रिजवान और सउद शकील ने मिलकर अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसते हुए पूरी पाकिस्तान की टीम को केवल 241 रनों पर ही सिमटा दिया।

अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से सबसे ज्यादा स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट झटके। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट लिया था। जबकि मैच में पाकिस्तान के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।