Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है। साल 2018 से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को पाकिस्तान हरा नहीं पाया है। तभी तो उनकी इस जीत का सिलसिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के मैच में भी जारी रहा है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तान की टीम केवल 241 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 43 ओवर में ही हासिल कर लिया। वहीं इस जीत के बाद भारत ने अपनी जगह सेमीफाइनल में भी पक्की कर ली है। चलिए इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे उन 5 खिलाड़ियों के बारें में भी जान लेते हैं।
विराट कोहली :-

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे हैं। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार शतक भी लगाया। उनके बल्ले से 111 गेंद पर 100 रन आए। उनकी इस शतकीय पारी में हमें 7 चौके भी देखने को मिले। इस मैच में उन्होंने चौका मारकर मैच ख़त्म किया और अपना शतक भी पूरा किया।
कुलदीप यादव :-

भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी टीम के लिए डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी की थी। इस बीच उन्होंने लगातार दो गेंदों पर सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को आउट करके पवेलियन का रास्ता भी दिखाया। इस मैच में उन्होंने अंतिम 10 ओवर में से 4 ओवर डालते हुए 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। तब उन्होंने पाकिस्तान की टीम को 250 रनों से पार नहीं जाने दिया।
हार्दिक पंड्या :-

इस अहम मुकाबले में स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या भी भारत की जीत के हीरो में से एक रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने का कोई मौका नहीं दिया। इस मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3.9 की इकोनॉमी से 31 रन ही दिए थे। वहीं इस मैच में उन्होंने बाबर आजम और सऊद शकील को आउट किया।
श्रेयस अय्यर :-
इस समय श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट में भारत के सबसे महत्वपूर्व बल्लेबाजों में से एक हैं। क्यूंकि उन्होंने इस मैच में खेलते हुए एक बार फिर यह बात साबित कर दी है। इस मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर आकर भारतीय पारी को संभाला था।

इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली का खूब साथ दिया। इस मैच में उन्होंने पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों पर अटैक किया। वहीं इस मैच में वह अपना अर्धशतक लगाकर जीत के हीरो में भी शामिल हो गए।
अक्षर पटेल :-
भारत के स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को काफी परेशान किया। क्यूंकि पहले तो उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया।

इसके बाद फिर उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया। क्यूंकि तब मोहम्मद रिजवान और साउद शकील के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद यह टीम अंत तक इससे उबर नहीं पाई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।