Champions Trophy 2025, IND vs AUS: दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने दमदार अंदाज में अपनी दावेदारी पेश की। इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत लगातार तीसरी बार (कुल 5 वीं) फाइनल में पहुंची है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिग्गज विराट कोहली ने 96 गेंदों में 5 चौके की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली।
उनके इस उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को आड़े हाथों लिया।
एक नजर भारत की पारी पर

ऑस्ट्रेलिया के 265 रनों के जबाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। हालांकि, रोहित शर्मा (29 गेंद, 28 रन) और विराट कोहली ने सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन भारत को कप्तान के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा।
उसके बाद 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने (62 गेंद, 45 रन) विराट कोहली (98 गेंद, 84 रन) के साथ पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को संकट से निकाला।
फैंस ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी
भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मजे लिए।
“जब भारत ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मैच में हराता है, तब कुछ भी असंभव नहीं लगता”
When India defeats Australia in a knockout match pic.twitter.com/HWYjTPS2AC
— Sagar (@sagarcasm) March 4, 2025
“इतना आसान सेमीफाइनल था, अगली बार ICC से रिकवेस्ट है कि अफगानिस्तान जैसी कोई अच्छी टीम भेजो। ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत आसान हो गया है”
Such an easy win for India against Australia, Dear ICC next time please give us some tough competitor like Afghanistan in semifinals. Australia is too easy to defeat.
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) March 4, 2025
“एक तीर से दो निशाने! बदला भी ले लिया और पाकिस्तान को फाइनल से भी बाहर कर दिया”
Ek teer se do nishane maar diya aaj toh.
Australia se badla bhi le liya aur Final Pakistan se bahar bhi le aaye.😂🔥#INDvsAUS#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/xQL8pFjaRn
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 4, 2025
“ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फर्क नहीं पड़ता, उनके लिए वैसे भी कोई एयरपोर्ट पर नहीं आता”
Australian cricketers aren't worried. They will still be treated like they were after winning the trophy. No crowd at the airport.
— Silly Point (@FarziCricketer) March 4, 2025
“भारत ने एक ही मैच में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हरा दिया”
India beating Pakistan & Australia in the same match. 🤣🤣
— Gabbar (@GabbbarSingh) March 4, 2025
पाकिस्तान को क्यों लगा झटका?
ऑस्ट्रेलिया की हार से सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान को हुआ। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता तो फाइनल लाहौर में होता, लेकिन भारत के जीतते ही अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा।
अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। जो भी जीतेगा, वो 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में भारत से भिड़ेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।