ICC Champions Trophy 2025, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया दो क्रिकेट महाशक्तियाँ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अब तक का सफ़र
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है और अब तक अजेय रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हर खिलाड़ी ने किसी न किसी मैच में अहम भूमिका निभाई है और टीम ने सभी विभागों में अपना दबदबा दिखाया है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी और लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं रही। बारिश से प्रभावित मैचों और इंग्लैंड पर अहम जीत के दम पर उन्होंने 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी मजबूत आईसीसी टूर्नामेंट रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए भारत को हराने और फाइनल में पहुंचने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
ODIs और चैंपियंस ट्रॉफी में हेड-टू-हेड आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 57 बार जीत दर्ज की है। 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, तो दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में चार बार भिड़ चुकी हैं। भारत ने दो बार जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बार बाजी मारी है। एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।
IND vs AUS: पिछले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या थी?
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन
IND vs AUS: सबसे ज्यादा रन बनने वाले सक्रिय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2379 रन बनाए हैं और उनका औसत 58.02 है। उन्होंने 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने 2367 रन बनाए हैं और उनका औसत 53.9 है। उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। स्टीवन स्मिथ ने 1310 रन बनाए हैं और उनका औसत 52.40 है। उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
IND vs AUS: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सक्रिय गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 विकेट लिए हैं और उनका औसत 32.00 तथा स्ट्राइक रेट 31.6 का रहा है तो वहीँ रविंद्र जडेजा ने भी 41 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने 23 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 33.51 और स्ट्राइक रेट 35.8 का रहा है।
IND vs AUS: प्रमुख आंकड़े और रिकॉर्ड्स
भारत ने 2025 में अब तक खेले गए सभी छह वनडे मैच जीते हैं। हर्षित राणा ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं और उनका औसत 20.70 और स्ट्राइक रेट 21.80 है। अर्शदीप सिंह ने ट्रैविस हेड को अब तक 3 रन देकर दो बार आउट किया है और उनका स्ट्राइक रेट 37.5 रहा है। रोहित शर्मा का बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप से अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 206 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं।
श्रेयस अय्यर 2025 में भारत के नंबर चार बल्लेबाज के रूप में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्होंने 331 रन बनाए हैं और उनका औसत 55.17 तथा स्ट्राइक रेट 100.61 है। ट्रैविस हेड 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पावरप्ले के दौरान बेहद आक्रामक रहे हैं और उन्होंने 2 मैचों में 54 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 145.95 रहा है। एडम जैम्पा ने दुबई स्टेडियम में अब तक 20 विकेट लिए हैं और उनका औसत 19.6 तथा स्ट्राइक रेट 18.6 रहा है।
बेन द्वार्शुइस 2025 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने 7 विकेट लिए हैं और उनका औसत 22.86 तथा स्ट्राइक रेट 24.86 रहा है। कुलदीप यादव के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2020 से शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने कुल 501 रन बनाए हैं, उनका औसत 41.8 और स्ट्राइक रेट 98.2 रहा है। स्टीव स्मिथ कुलदीप यादव के खिलाफ 63 की औसत से रन बना चुके हैं।
वो रिकॉर्ड्स जो IND vs AUS के मैच के दौरान बन सकते हैं

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 138 रन बनाते हैं तो वे श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इसके अलावा विराट को 41 रन की और जरूरत है, शिखर धवन के 701 रन को पीछे छोड़कर भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर एक और शतक बनाते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक (9) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा अगर 2 या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं, तो वे आईसीसी टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगे।
अब देखने वाली बात होगी कि इस महामुकाबले में कौन सी टीम इतिहास रचती है , इस टूर्अनामेंट में अजेय रही भारतीय टीम या फिर बड़े मैचों में हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।