ICC Champions Trophy: इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था।

जबकि इसी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में कीवी क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर फाइनल का रास्ता तय किया था। इस बीच आज हम आपको बताने वाले हैं कि वो टीमें कौन सी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं।
भारत :-

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल खेले हैं। इस समय टीम इंडिया ने 14वें आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मामले में भारतीय टीम पहले पायदान पर है।
ऑस्ट्रेलिया :-

इस सूचि में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर आती है। उन्होंने अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुल 13 फाइनल मैच खेले हैं।
इंग्लैंड :-

इंग्लिश क्रिकेट टीम इस मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर आती है। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने अभी तक 9 आईसीसी फाइनल मुकाबले खेले हैं।
वेस्टइंडीज :-

कैरेबियाई क्रिकेट टीम इस मामले में अभी चौथे पायदान पर है। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 8 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं।
श्रीलंका :-

इस सूचि में श्रीलंका की टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अभी तक 7 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं।
पाकिस्तान :-

इस मामले में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मौजूदा समय में 6ठे पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक 6 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेले हैं।
न्यूजीलैंड :-

कीवी टीम इस सूचि में अभी सातवें नंबर पर आती है। तभी तो न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के 6 फाइनल मैच खेले हैं।
दक्षिण अफ्रीका :-

इस टीम को प्रोटियाज भी कहा जाता है। यह टीम अभी इस मामले में आठवें नंबर पर आती है। साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने भी 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच खेले हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।