Ind Vs Ban Test Series: 3 तेज गेंदबाज जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस
3 तेज गेंदबाज जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस।
Ind Vs Ban Test Series: 3 Fast Bowlers Who Can Replace Jasprit Bumrah In Bangladesh Test Series
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच ने भारत के एक गेंदबाज की सराहना करते हुए उन्हें सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है। उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम नही लिया है।
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इन दिनों आराम कर रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज मे एक्शन में नजर आएगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दौरान कम बैक करेंगे जहां बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
इसी बीच टीम के एक गेंदबाज को लेकर भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इस गेंदबाज को काफी खतरनाक बताया है। यह गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह नही बल्कि मोहम्मद सिराज हैं। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने एक टीम इंडिया के आने वाले समय के लिए अपनी राय पेश की है।
19 सितंबर से शुरू होगा टेस्ट सीरीज
Ind Vs Ban Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया में कुछ गेंदबाजों को लेकर टीम मैनेजमेंट विचार विमर्श कर रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ किसे मौका देना चाहिए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन 3 गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका दे सकते है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि वो कौन से गेंदबाज हैं जो जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही ब्रेक पर हैं जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्विंग के बादशाह मोहम्मद सिराज इस समय भारत के दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। यह दोनों गेंदबाज ज्यादातर समय भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी की है। हालाँकि, यह दोनों ही गेंदबाज ज्यादा समय के लिए टीम इंडिया में नही खेल सकेंगे क्योंकि कहीं न कहीं इन खिलाड़ियों की उम्र बढ़ रही है।
सिराज मौजूदा वक्त में 30 साल के तो वहीं शमी 33 साल के हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को जल्द से जल्द दोनों के रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना चाहिए। इसी मुद्दे को लेकर भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इसका हल निकाला है कि हम उनके विकल्प कैसे खोज सकते हैं।
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। उनके पास अलग-अलग वेरिएशन हैं जिससे वो किसी भी बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी से बैकफुट पर ला सकते हैं।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के अनुभवी और खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया जा सकता है। उनके पास गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है और वें बहुत ही चतुराई से बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में शमी का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है और उसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों ही फ़ॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
मुकेश कुमार
भारतीय टीम में मुकेश कुमार का नाम आग की तरह फ़ैल रहा है जिस प्रकार से उन्होंने बीते कुछ सालों में प्रदर्शन किया है उसे देखकर सभी उनसे बेहद खुश हैं। मुकेश कुमार को यार्कर स्पेस्लिस्ट कहा जाता है जो किसी भी बल्लेबाज को अपनी यार्कर से धराशाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत, समर्थ सिंह रहे जीत के हीरो