Sunday, August 17

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके चलते हुए अब भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लग गए हैं। क्यूंकि अभी हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सन्यास ले लिया था, वहीं अब उनके बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए दी है।

बीसीसीआई को दी थी अपने सन्यास की जानकारी :-

Virat Kohli
Virat Kohli

इससे पहले ही पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात भी चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है। लेकिन इसके बाद बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कह रही थी। इस समय विराट कोहली ने अभी केवल टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

इसके अलावा भारतीय टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका भी है। क्यूंकि अभी बीती आठ मई को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। इसके चलते हुए एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से सभी क्रिकेट फैंस काफी सदमे में हैं। इसके चलते हुए अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत भी हो गया। वहीं अगले महीने ही भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

अपने पोस्ट में कोहली ने क्या लिखा :-

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिनको मैं जीवन भर साथ रखूंगा। वहीं इस सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है।

Virat Kohli
Virat Kohli

इस दौरान परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिनको कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं। अब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।” उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर :-

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था। कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था।

Virat Kohli
Virat Kohli

इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए। वहीं किंग कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.85 की बल्लेबाजी औसत से 9230 रन बनाए। कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version