Monday, August 18

Illegal Betting Business Increase IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत होने से पहले ही विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भारत में अवैध सट्टेबाजी तेजी से बढ़ने वाली है। तभी तो इस बीच डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार यह कारोबार हर साल 100 अरब डॉलर (लगभग 8,700 अरब रुपये) से ज्यादा का हो चुका है। यह हर साल लगभग 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इस दौरान एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सिर्फ 4 सट्टेबाजी प्लेटफार्मों (परिमैच, स्टेक, 1xबेट और बैटरी बेट) को 3 महीनों में 1.6 अरब विजिट मिले हैं।

सोशल मीडिया और डिजिटल विज्ञापनों से बढ़ी सट्टेबाजी :-

इसकी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म डिजिटल विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रचार और प्रभावशाली लोगों की मदद से लगातार तेजी से बढ़ रहा है। क्यूंकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, मेटा और टेलीग्राम ने इन सट्टेबाजी साइटों को करोड़ों विजिट दिए हैं।

Illegal betting business
Illegal betting business

इसके अलावा ये सभी अवैध ऑपरेटर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते हुए उनकी साइटें ‘सर्वश्रेष्ठ IPL सट्टेबाजी साइट’ जैसी बनाकर सर्च में सबसे ऊपर आती हैं। तभी तो व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए ये सभी प्लेटफॉर्म अपने नए और पुराने ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं।

भारतीय सरकार को उठाने होंगे कड़े कदम :-

इस बीच डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद गुप्ता ने कहा है कि, “अवैध सट्टेबाजी से प्राप्त धन का इस्तेमाल विदेशों में अवैध गतिविधियों और चुनावी फंडिंग के लिए किया जा सकता है।”

IPL TROPHY
IPL TROPHY

इसके आगे उन्होंने कहा कि कई भारतीय नागरिक इन साइटों पर धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं। इस रिपोर्ट में यह सुझाव भी दिया गया है कि सोशल मीडिया कंपनियों को ऐसे विज्ञापन स्वीकार करने से रोका जाए और अवैध जुए को बढ़ावा देने वाले प्रभावशाली लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। तभी इससे बचा जा सकता है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version