IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 में आज 7 अप्रैल को 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। आईपीएल 2025 के इस संस्करण में MI को अभी तक एक मैच में जीत मिली है। जबकि RCB की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं इस दौरान उनको एक में हार का सामना करना पड़ा है। तभी तो आज इन दोनों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन भी जान लेते हैं।
MI का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें खेलते हुए मुंबई की टीम को 19 मैचों में जीत मिली है। जबकि आरसीबी की टीम को इस दौरान 14 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच यह पहला मैच ही है।

जबकि पिछले आईपीएल सीजन में इन दोनों के बीच एक मैच खेला गया था। जिसको मुंबई की टीम ने 7 विकेट से जीता था। वहीं साल 2023 के सीजन में इनके बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इनमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।
MI के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
मुंबई इंडियंस टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आइसीबी टीम के खिलाफ खेली अपनी 18 पारियों में 36.69 की बल्लेबाजी औसत और 159.53 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी आए हैं।

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा है। उनके अलावा मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी आरसीबी के खिलाफ खेले अपने 33 मैचों में 136.23 की स्ट्राइक रेट से 831 रन बनाए हैं। वहीं इस टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 8.10 की इकॉनमी से RCB के खिलाफ 13 मैच में 17 विकेट लिए हैं।
RCB के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
आरसीबी टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई की टीम के खिलाफ खेले अपने 33 मैचों में 30.54 की बल्लेबाजी औसत और 126.85 की स्ट्राइक रेट से 855 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 92 रन का रहा है।

जबकि आरसीबी के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार ने MI के खिलाफ खेली अपनी 2 पारियों में 170.59 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। इस टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी मुंबई के खिलाफ 6.85 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक कुल 86 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 52 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 33 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस दौरान उनका एक मैच टाई रहा है।

इसके अलावा इसी मैदान पर मुंबई का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अभी तक कुल 11 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई की टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।