IPL 2025, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 में आज 25 अप्रैल को 43वां चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल 2025 के सीजन में 8 मैचों में से केवल दो-दो ही मुकाबले जीते हैं। इस तरह से अंक तालिका में अभी SRH की टीम 9वें पायदान पर है, जबकि CSK की टीम इस समय अंतिम यानि 10वें स्थान पर है। वहीं आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट आउट जरूरी बातों को भी जान लेते है।

कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को लाल मिटटी से बनाया गया है। इसके चलते हुए हमेशा स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। लेकिन मैच की शुरुआत में कुछ ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इसके अलावा यहां की पिच काफी सूखी और सख्त होती है।

MA Chidambaram Stadium

इसके चलते हुए यह पिच खेल के आगे बढ़ने के साथ ही खराब होने लगती है। वहीं सभी बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए अपनी नजरों को जमाना पड़ता है। इसके अलावा इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।

कैसा रहने वाला है आज मौसम :-

आईपीएल 2025 में आज 24 मार्च को चेन्नई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं यहां पर आज मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। जिससे सभी खिलाड़ियों को गर्मी से कम परेशानी होगी। इसके अलावा आज मैच के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।

आईपीएल के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े :-

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के मैदान में आईपीएल के अभी तक कुल 89 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में खेलते हुए यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली को 51 में जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को केवल 38 मैचों में जीत मिली है।

CSK vs LSG, IPL 2025/Getty Images

इस मैदान पर उच्चतम टीम स्कोर CSK (246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2010) के नाम दर्ज है। जबकि न्यूनतम टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (70 बनाम CSK, 2019) के नाम है। वहीं यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127) के नाम पर है।

चेन्नई में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन :-

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए चेन्नई की टीम को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि हैदराबाद की टीम को इनमें से केवल 6 ही मैचों में जीत मिली है।

Sunrisers Hyderabad

इस आईपीएल सीजन में इन दोनों टीमों के बीच अभी पहला ही मैच खेला जा रहा है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। तब इन दोनों ने एक-एक मैच जीता था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version