Chess Champion Gukesh Receives CSK No.18 Jersey From Ashwin Ahead of IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और पूरे देश में इसका जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस बीच, खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी क्रिकेट के इस रोमांचक माहौल का हिस्सा बन रही हैं। इसी कड़ी में वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक खास इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर से एक अनोखा तोहफा मिला।
CSK ने गुकेश को गिफ्ट की नंबर 18 जर्सी
IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ‘चेन्नई सुपरस्टार्स’ नाम से एक विशेष पहल शुरू की, जिसके तहत गुकेश को एमए चिदंबरम स्टेडियम का दौरा कराया गया। इस मौके पर टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 वर्षीय चेस ग्रैंडमास्टर को CSK की नंबर 18 जर्सी गिफ्ट की।
गुकेश के लिए यह बेहद खास पल था क्योंकि यह जर्सी उनकी उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए दी गई। CSK ने इस इवेंट की एक झलक साझा की, जिसमें अश्विन ने गुकेश को चेस की बाजी खेलने की चुनौती दी और दोनों ने एक चेस बोर्ड पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए। CSK ने इस पूरे इवेंट की वीडियो रिकॉर्डिंग की है, जिसे जल्द ही ‘चेन्नई सुपरस्टार्स’ सीरीज़ के तहत रिलीज़ किया जाएगा।
यहाँ देखें वीडियो:
World champion of chess! ♟️
A Chennai paiyan at heart! 💛
A sparring with Ashwin! 🦁🤝Introducing Chennai Superstars! Get set to meet Gukesh and his love for the city!🥳🤝
Coming Soon! 📹🔜#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/bwVRm4zSDn
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2025
CSK में 14 साल बाद लौटे अश्विन
इस मौके पर रविचंद्रन अश्विन ने CSK में 14 साल बाद वापसी को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं। फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अश्विन ने बताया कि वह फिर से CSK का हिस्सा बनने को लेकर कितने उत्साहित हैं।
अश्विन ने कहा,“यह एक अजीब एहसास है, क्योंकि कई सालों बाद मैं उसी टीम में लौट रहा हूं जहां से मैंने IPL करियर की शुरुआत की थी। यह वही फ्रेंचाइजी है, वही लोग हैं और यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव है।”
गौरतलब हो कि, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अश्विन को 10 सालों बाद वापस टीम में शामिल किया है।
IPL 2025 में छठे खिताब पर नजर
CSK इस बार अपना छठा IPL खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में होगा। पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी, लेकिन इस बार CSK खिताबी जीत की पूरी कोशिश करेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।