Thursday, July 31

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण बीच में रोके गए आईपीएल 2025 को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने एक बार फिर टूर्नामेंट को शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है और नया शेड्यूल लगभग तैयार हो चुका है।

बीच में सस्पेंड हुआ था सीजन, अब बढ़ेगी तारीख

Punjab Kings vs Delhi Capitals/Getty Images

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और इसका फाइनल 24 मई को होना था। लेकिन 8 मई को भारत-पाक सीमा तनाव के चलते सीजन का 58वां मुकाबला रोक दिया गया और लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अब संघर्ष विराम की सहमति के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा।

BCCI आज रात तक जारी कर सकती है नया शेड्यूल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई आज रात यानी 11 मई तक सभी 10 टीमों को बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल भेज सकती है। इसके साथ-साथ फाइनल की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। अब 25 मई की जगह 30 मई को फाइनल होगा।

इसके अलावा, समय की भरपाई के लिए नए शेड्यूल में ज्यादा डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच शामिल किए जा सकते हैं।

बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को मिली नई जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार, बचे हुए मुकाबले अब सिर्फ तीन शहरों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में ही कराए जाएंगे। सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इन वेन्यू को प्राथमिकता दी है।

फ्रेंचाइज़ियों को भेजा गया निर्देश, मंगलवार तक जुटें खिलाड़ी

ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी सस्पेंशन के बाद भारत से रवाना हो चुके हैं। ऐसे में सभी फ्रेंचाइज़ियों को निर्देश दिया गया है कि वो मंगलवार तक अपनी टीमें दोबारा भारत में इकट्ठी करें। विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी तत्काल बुलाने की कोशिशें चल रही हैं।

PBKS vs DC मैच पर भी फैसला जल्द, दोबारा होगा मुकाबला?

PBKS Team, IPL 2025/Getty Images

सबसे चर्चित मामला है 8 मई को धर्मशाला में खेला गया PBKS vs DC मैच, जो हवाई हमले की चेतावनी के चलते बीच में रोक दिया गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन ठोक दिए थे। प्रियांश आर्या 34 गेंदों में 70 रन ठोक चुके थे और प्रभसिमरन सिंह 50* रन बनाकर नॉटआउट थे। अब BCCI इस मुकाबले को दोबारा शुरू करवाएगी या वहीं से आगे बढ़ाएगी, इस पर फैसला जल्द आएगा। लेकिन दोनों टीमों को अभी तक अंक नहीं मिले हैं।

IPL 2025 फिर से ट्रैक पर लौटने को तैयार, क्या बदलेगी पॉइंट्स टेबल की तस्वीर?

लीग के दोबारा शुरू होते ही अब पॉइंट्स टेबल की दौड़ और भी तेज़ हो जाएगी। जो टीमें क्वालिफिकेशन के करीब थीं, उनके लिए अब हर मैच फाइनल जैसा होगा। IPL 2025 का रोमांच नए शेड्यूल के साथ नई रफ्तार पकड़ेगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version