IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। जहां मुंबई लगातार जीत की पटरी पर दौड़ रही है, वहीं राजस्थान के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने वाला साबित हो सकता है।

प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी मुंबई इंडियंस

MI vs RR, IPL 2025/Getty Images

मुंबई इंडियंस ने पिछले पांच मुकाबले लगातार जीतकर अंकतालिका में तीसरा स्थान मज़बूती से पकड़ रखा है। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की फॉर्म टीम के लिए बेहद फायदेमंद रही है। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के समय कहा, “हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते, लेकिन हमें फर्क नहीं पड़ता। हमारा फोकस अपने गेम प्लान पर है और हम उसी पर टिके रहेंगे।” टीम ने आज कोई बदलाव नहीं किया है और पिछले मुकाबले वाली ही प्लेइंग इलेवन मैदान में उतारी गई है।

उम्मीदों की डोर थामे उतरेंगे रियान पराग के शेर

Vaibhav Suryavanshi, Rajasthan Royals, IPL 2025/Getty Images

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। कप्तान रियान पराग ने कहा, “जयपुर की पिच रात में बेहतर होती है, इसलिए हम बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं।” टीम में आज दो बदलाव हुए हैं,  चोटिल हसरंगा और संदीप शर्मा की जगह आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय को मौका दिया गया है।

राजस्थान के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा है। टीम 8वें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतना अनिवार्य हो गया है।

वैभव सूर्यवंशी बनाम जसप्रीत बुमराह

राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछली पारियों में अपने आक्रामक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचने वाले इस खिलाड़ी पर आज भी सबकी निगाहें होंगी। आज उनका मुकाबला जसप्रीत बुमराह से होने वाला है, इस भिड़ंत को लेकर फैंस और एक्सपर्ट्स काफी उत्साहित हैं। राहुल द्रविड़, वसीम जाफर और इयान बिशप जैसे दिग्गजों ने सलाह दी है कि वैभव को अपने नैचुरल गेम पर ही भरोसा रखना चाहिए। अब यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि क्या आज वैभव बुमराह के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स XI: वायभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फज़लहक फारूकी।

मुंबई इंडियंस XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कोर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version