आज से ठीक 12 साल पहले, 16 मई 2013 को क्रिकेट के चाहने वालों को एक ऐसा झटका लगा था जिसे भूल पाना आज भी मुश्किल है। IPL 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का जो तूफान आया, उसने खेल की साख और फैंस के भरोसे को बुरी तरह हिला दिया। इस दिन राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी, एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चांडिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में आइए जानते हैं IPL स्पॉट फिक्सिंग का काला सच।
कैसे हुआ खुलासा?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के बाद तीनों खिलाड़ियों को मुंबई से गिरफ्तार किया। आरोप था कि इन्होंने पैसे लेकर जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था, यानी ‘स्पॉट फिक्सिंग’ की थी। हर गेंद, हर ओवर पर पैसों का खेल चल रहा था। पुलिस के पास रिकॉर्डिंग्स, कॉल डिटेल्स और सबूत थे जो दिखाते थे कि किस मैच में क्या तय किया गया था।
श्रीसंत का आर्म बैंड, चव्हाण का ओवर और चांडिला की चाल
मामले की जांच में खुलासा हुआ कि खिलाड़ियों को बुकियों से मोटी रकम मिलती थी और बदले में वो ओवर में तय रन देते थे। जैसे, श्रीसंत जब बाएं हाथ में आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरे, तो वो इशारा होता था कि अब फिक्सिंग शुरू है। अंकित चव्हाण ने एक ओवर में 14 रन दिए, जो पहले से तय था। वहीं, अजीत चांडिला इस पूरे खेल का अहम हिस्सा माने गए।
In 2013, Delhi Police had arrested Sreesanth on charges of spot-fixing. Sreesanth was one of three Rajasthan Royals players to be banned from cricket for his involvement in the 2013 IPL Spot-Fixing Scandal. pic.twitter.com/XJdHLNfPcB
— Sumit (@SumitHansd) May 12, 2024
BCCI ने क्या किया?
गिरफ्तारी के बाद BCCI ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया। फिर जांच के बाद श्रीसंत और चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि, सालों बाद कोर्ट से उन्हें राहत भी मिली और बैन हटाया गया, लेकिन जो बदनामी हुई, वो कभी नहीं धुल सकी।
In 2013, Delhi Police arrested 3 Rajasthan Royals players—S. Sreesanth, Ajit Chandila, and Ankeet Chavan—for their involvement in spot-fixing during IPL matches. pic.twitter.com/MdH7HwPMui
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) March 30, 2025
क्रिकेट को क्या नुकसान हुआ?

इस मामले ने IPL की छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। क्रिकेट को ‘जेंटलमैन गेम’ कहा जाता है, लेकिन जब पैसों के लिए खिलाड़ी खेल का सौदा करने लगे तो फैंस का दिल टूटता है। उस समय से लेकर आज तक, फिक्सिंग को लेकर निगरानी और सख्ती बहुत बढ़ चुकी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।