Monday, August 18

आज से ठीक 12 साल पहले, 16 मई 2013 को क्रिकेट के चाहने वालों को एक ऐसा झटका लगा था जिसे भूल पाना आज भी मुश्किल है। IPL 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का जो तूफान आया, उसने खेल की साख और फैंस के भरोसे को बुरी तरह हिला दिया। इस दिन राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी, एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चांडिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में आइए जानते हैं IPL स्पॉट फिक्सिंग का काला सच।

कैसे हुआ खुलासा?

ipl spot fixing 2013 sreesanth, chavan, chandila scandal
ipl spot fixing 2013 sreesanth, chavan, chandila scandal/Getty Images

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के बाद तीनों खिलाड़ियों को मुंबई से गिरफ्तार किया। आरोप था कि इन्होंने पैसे लेकर जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था, यानी ‘स्पॉट फिक्सिंग’ की थी। हर गेंद, हर ओवर पर पैसों का खेल चल रहा था। पुलिस के पास रिकॉर्डिंग्स, कॉल डिटेल्स और सबूत थे जो दिखाते थे कि किस मैच में क्या तय किया गया था।

श्रीसंत का आर्म बैंड, चव्हाण का ओवर और चांडिला की चाल

मामले की जांच में खुलासा हुआ कि खिलाड़ियों को बुकियों से मोटी रकम मिलती थी और बदले में वो ओवर में तय रन देते थे। जैसे, श्रीसंत जब बाएं हाथ में आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरे, तो वो इशारा होता था कि अब फिक्सिंग शुरू है। अंकित चव्हाण ने एक ओवर में 14 रन दिए, जो पहले से तय था। वहीं, अजीत चांडिला इस पूरे खेल का अहम हिस्सा माने गए।

BCCI ने क्या किया?

गिरफ्तारी के बाद BCCI ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया। फिर जांच के बाद श्रीसंत और चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि, सालों बाद कोर्ट से उन्हें राहत भी मिली और बैन हटाया गया, लेकिन जो बदनामी हुई, वो कभी नहीं धुल सकी।

क्रिकेट को क्या नुकसान हुआ?

ipl spot fixing 2013 sreesanth, chavan, chandila scandal
ipl spot fixing 2013/Getty Images

इस मामले ने IPL की छवि को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। क्रिकेट को ‘जेंटलमैन गेम’ कहा जाता है, लेकिन जब पैसों के लिए खिलाड़ी खेल का सौदा करने लगे तो फैंस का दिल टूटता है। उस समय से लेकर आज तक, फिक्सिंग को लेकर निगरानी और सख्ती बहुत बढ़ चुकी है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version