Monday, August 4

LSG vs GT: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम माना जा रहा है, क्योंकि अंक तालिका में स्थिति मजबूत करने का यह बेहतरीन मौका है।

अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

IPL 2025, GT vs LSG/Getty Images

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। पिछले पांच मैचों में टीम ने दो मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने हाल के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। GT ने अपने पिछले पांच मैचों में दो जीत दर्ज की हैं, जबकि दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे।

हेड-टू-हेड में अब तक किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 4 बार गुजरात टाइटंस विजयी रही है जबकि सिर्फ 1 बार लखनऊ को जीत मिली है। ऐसे में आंकड़े GT के पक्ष में नज़र आते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज।

यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी। फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कौन मारेगा बाज़ी?

दोनों ही टीमों के पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। लखनऊ जहां घरेलू मैदान का लाभ उठाना चाहेगी, वहीं गुजरात अपनी स्थिरता और पुराने रिकॉर्ड के दम पर आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच में GT के जीतने के चांस अधिक दिख रहा है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version