Most Wickets in One Season of IPL:- इस मौजूदा समय में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। इस लीग में हर साल कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। आईपीएल में खेलते हुए भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरी दुनिया के तमाम बड़े विदेशी खिलाड़ी एक्शन में दिखाई देते हैं।

तब ये सभी इसमें खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाते हैं। चलिए इस बीच हम आपको एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं। इस बीच आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि टॉप-5 में सिर्फ 1 भारतीय शामिल है , बाकी के सभी विदेशी खिलाड़ी हैं।
नंबर-1 पर हैं हर्षल पटेल :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक हर्षल पटेल ने 2 पर्पल कैप जीती है। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने साल 2021 के आईपीएल सीजन में खेलते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया था।
भारतीय टीम के मीडियम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने साल 2021 के सीजन में कुल 15 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने तब 14.34 के शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 32 विकेट हासिल किए थे। इस बीच उनकी गेंदबाजी इकोनॉमी 8.14 की रही थी। तब उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए अपनी पहली पर्पल कैप जीती थी।

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल और 1 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैरेबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। उन्होंने भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट ही लिए थे।
टॉप-5 में शामिल हैं 4 विदेशी खिलाड़ी :-
इस समय अगर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें हम हर्षल पटेल को छोड़कर टॉप-5 में सभी विदेशी गेंदबाजों के नाम शामिल हैं। इस सूचि में नंबर दो पर ड्वेन ब्रावो, तीसरे नंबर पर कगीसो रबाडा आते हैं। उन्होंने साल 2020-21 में कुल 30 विकेट लिए थे।

जबकि इस सूचि में चौथे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने आईपीएल 2011 के सीजन में कुल 28 विकेट लिए थे। वहीं नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेपी फॉकनर का नाम आता है। उन्होंने भी तब 16 मैचों में 28 विकेट लिए थे। इस तरह से आप देख सकते हैं कि टॉप-5 में 4 विदेशी नाम शामिल हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।