Thursday, July 31

Google News Sports Digest Hindi

IPL 2025: आगामी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले जाने वाले मैच से होने वाली है। तभी तो इस बार टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ नए नियम जारी किए हैं। इन नए नियमों के अनुसार अब सभी खिलाड़ियों को अपनी टीम बस से ही यात्रा करनी होगी और परिवार के सदस्य उन खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

टीम बस में ही सफर करेंगे सभी खिलाड़ी :-

mumbai indians

BCCI के नए नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए आते समय टीम बस का उपयोग करना होगा। ये सभी टीमें 2 बैचों में यात्रा कर सकती हैं। वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में इस बारे में एक बैठक हुई जिसके बाद सभी संबंधित टीमों को नियमों में बदलाव के बारे में जानकारी दे दी गई है। इस प्रबंधकों की बैठक को 18 फरवरी को जूम कॉल के जरिए किया गया था।

अब ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकेंगे परिवार के सदस्य :-

IPL Trophy

इन नए नियमों के अनुसार खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्य भी उनके अभ्यास के दिनों में भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा परिवार के सदस्य मैच के दिनों में भी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकते हैं। वहीं अभ्यास के दिनों में (टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान), केवल मान्यता प्राप्त स्टाफ को ही ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में जाने की अनुमति रहेगी।

अभ्यास के दौरान लागू होंगे ये नए नियम :-

virat and rohit family

इस बार सभी टीमों को अभ्यास क्षेत्र में 2 नेट और 1 साइड विकेट मिलेगा जहां पर उनकी टीम रेंज हिटिंग कर सकेगी। इसके अलावा अगर मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें एक ही समय पर अभ्यास कर रही हैं तो इन टीमों को 2-2 विकेट मिलेंगे। वहीं इस बार ओपन नेट की अनुमति नहीं होगी। अब यदि कोई टीम अपना अभ्यास जल्दी समाप्त कर लेती है तो दूसरी टीम को अभ्यास के लिए विकेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।

मैच के दिन के लिए तय किए गए हैं ये नए नियम :-

सभी टीमों से जुड़े मान्यता प्राप्त कर्मचारियों के लिए मैच के दिन अपना मान्यता पत्र लाना अनिवार्य होगा। पहली बार न लाने पर चेतावनी जारी की जाएगी, जबकि दूसरी बार ऐसा होने पर टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा इस बार खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप पहननी होगी। वहीं इस बार मैच के बाद प्रेजेंटेशन में स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं है। ऐसा न करने पर पहली बार में चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार ऐसा करने पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version