Tuesday, August 19

PSL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इस बार सबकी नजरें टिकी हैं कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने एक और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर कराची किंग्स को अहम जीत दिलाई। आइए नजर डालते हैं डेविड वार्नर के रिकॉर्ड पर।

13 हजार क्लब में हुई एंट्री

PSL 2025, David Warner created history, scored a half-century in PSL and became a 13 thousander
PSL 2025, David Warner created history, scored a half-century in PSL and became a 13 thousander/Getty Images

कराची किंग्स की कप्तानी संभाल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ 47 गेंदों में 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 करियर में 13000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे और ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस क्लब में अब वॉर्नर का नाम भी शामिल हो गया है, जहाँ पहले से क्रिस गेल (14552 रन), विराट कोहली, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज मौजूद हैं। वॉर्नर के अब 404 टी-20 मैचों में 13019 रन हो चुके हैं।

पेशावर बनाम कराची मैच पर एक नजर

पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 46 रन बनाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। अंत में अल्जारी जोसेफ की 13 गेंदों में 24 रन की पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। कराची की ओर से अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह ने 3-3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची की शुरुआत भी लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान वॉर्नर ने मोर्चा संभाला। उनकी फिफ्टी के अलावा खुशदिल शाह के 17 गेंदों में नाबाद 23 रन ने कराची को आखिरी ओवर में शानदार जीत दिला दी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version