IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कामयाबी सिर्फ मैच जीतने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह एक सोच का नतीजा थी। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम मीटिंग में एक अहम बात कही थी कि, “क्वालिफाई करना आधा काम है, टॉप-2 में रहना आधा काम है।”
इस सोच ने पूरी टीम को नई ऊर्जा दी और नतीजा यह हुआ कि पंजाब ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में क्वालिफायर 1 की सीट पक्की कर ली। बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने इस बात का खुलासा किया और कहा कि टीम ने शुरू से ही एकजुट होकर इस लक्ष्य को अपनाया था।
शशांक सिंह ने बताया रिकी पोंटिंग का विजन
हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी मैच के बाद यही भावना दोहराई। उन्होंने कहा, “अब तक का सफर शानदार रहा है, लेकिन सच कहूं तो हमने अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है। मेरी सोच शुरू से यही रही कि हमें टॉप-2 में रहना है। अब जब हम वहां पहुंच गए हैं, तो अब असली काम बाकी है।”
उन्होंने बताया कि टीम ने पिछले दस हफ्तों में साथ रहकर जो माहौल बनाया है, वह किसी भी विजेता टीम की निशानी है। लेकिन पोंटिंग ने यह भी साफ किया कि अभी असली मंजिल 3 जून की रात होगी, जब फाइनल के बाद ट्रॉफी उठाई जाएगी।
टीम भावना और तैयारी ने बनाई जीत की नींव
33 साल के शशांक सिंह के लिए यह अनुभव काफी खास रहा है। उन्होंने कहा कि जब से ऑक्शन हुआ था, टीम ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर बातचीत के दौरान ही यह तय कर लिया था कि इस बार खिताब जीतना है। उनका मानना है कि सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता, उस पर यकीन करना और मेहनत करना जरूरी होता है।
उन्होंने बताया कि पंजाब किंग्स ने IPL शुरू होने से पहले चार-पांच कैंप आयोजित किए थे। उनका यह भी कहना था कि यह काम सिर्फ खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ का नहीं था, बल्कि टीम के हर सदस्य यानी मीडिया टीम से लेकर लॉजिस्टिक स्टाफ तक का था।
कप्तान श्रेयस और कोच पोंटिंग ने बदला टीम कल्चर
शशांक ने श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “श्रेयस सिर्फ मेरे पुराने दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके नेतृत्व में खेलना मेरे करियर का सबसे अच्छा अनुभव रहा है। वो हर किसी को फ्रीडम देते हैं, फिर चाहे वो खिलाड़ी हो या मीडिया टीम का सदस्य।”
पोंटिंग को उन्होंने अब तक का सबसे बेहतरीन कोच बताया। शशांक बोले, “मैंने पहले ब्रायन लारा का नाम लिया था, अब रिकी पोंटिंग का लूंगा। उन्होंने टीम की सोच ही बदल दी। उन्होंने हमें सिखाया कि टीम में हर किसी को एक समान सम्मान देना चाहिए, फिर चाहे वो युज़वेंद्र चहल हों या बस ड्राइवर। यही बात उन्हें सबसे अलग बनाती है।”
पोंटिंग और श्रेयस की पुरानी ट्यूनिंग फिर दिखी असरदार
दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुके रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर की साझेदारी एक बार फिर रंग लाई है। पोंटिंग ने कहा कि वह नीलामी में श्रेयस को लेने के लिए बहुत इच्छुक थे और उनकी कप्तानी में एक बार फिर टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ।
कोच के मुताबिक, श्रेयस ने न केवल टीम के हर खिलाड़ी को प्रेरित किया, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर सख्ती भी दिखाई।
शशांक ने कहा, “वो हर खिलाड़ी को सही समय पर मोटिवेट करते हैं और जब ज़रूरत होती है, तब सख्त भी होते हैं। यही एक सच्चे लीडर की पहचान है।”
क्या इस बा पंजाब किंग्स जीतेगी ट्रॉफी?
पंजाब किंग्स का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है, लेकिन जैसा कि टीम ने खुद कहा कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है। टॉप-2 में जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन असली जश्न तभी मनेगा जब ट्रॉफी हाथ में होगी।
3 जून की रात क्या पंजाब किंग्स इतिहास रचेगी? इस सवाल का जवाब अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन इतना तय है कि इस टीम ने विश्वास, मेहनत और एकजुटता के दम पर खुद को एक मजबूत दावेदार साबित किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।