IPL 2025: आज 27 मार्च (गुरुवार) को आईपीएल 2025 में 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सीजन में SRH को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिली थी। जबकि LSG की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैच में उतरने वाली है। इस बीच आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है।
लखनऊ टीम का पलड़ा रहा है भारी :-
अभी तक आईपीएल के इतिहास में SRH और LSG की टीम के बीच 4 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए LSG को इनमें से 3 मैचों में जीत मिली है। वहीं SRH की टीम अभी तक केवल एक ही मैच को जीतकर अपने नाम कर पाई है।

इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन 2025 में हुई इन दोनों टीमों की भिड़ंत में SRH की टीम ने LSG की टीम पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं इस समय अगर SRH टीम का हालिया फॉर्म देखा जाए तो उसको देखकर उनका पलड़ा ही LSG की टीम से भारी लग रहा है।
SRH के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर :-
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने LSG टीम के खिलाफ अभी तक 3 पारियां खेली हैं इन पारियों में खेलते हुए उन्होंने 47.50 की बल्लेबाजी औसत और 215.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 95 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी आया है।

इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 75 रन का रहा है। इसके अलावा हैदराबाद के अन्य खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने भी LSG की टीम के खिलाफ खेलते हुए 1 मैच में कुल 89 रन बनाए हैं। इस बीच अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस टीम के खिलाफ खेलते हुए 17 की गेंदबाजी औसत और 6.07 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए हैं।
LSG के भी इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर :-
इस समय LSG की टीम के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने SRH की टीम के खिलाफ 8 मैचों में खेलते हुए 60.25 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 194.35 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है।

इसके अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी हैदराबाद की टीम के खिलाफ अभी तक 16 पारियां खेली हैं। इन पारियों में खेलते हुए उन्होंने 146.45 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं। इस बीच अगर LSG की गेंदबाजी की बात करें तो उनके स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने SRH के विरुद्ध 7.30 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडिमय में दोनों टीमों के बीच मुकाबला अभी तक बराबरी का रहा है। इन दोनों टीमों के बीच यहां पर अभी तक कुल 2 मैच ही खेले गए हैं। इनमें से दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।

इसके अलावा SRH ने इस मैदान पर कुल 58 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 36 मैच में उनको जीत मिली है जबकि 21 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इस मैदान पर SRH की टीम ने LSG को 10 विकेट से हरा दिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।