Sunday, August 10

Most Ducks in International Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अक्सर हमें कई नई-नई चीजें देखने को मिलती रहती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर कौन आउट हुआ है, अगर यह सवाल आपसे पूछ लिया जाए तो शायद ही किसी को पता हो। अभी हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो डग आउट के शिकार हुए।

Most Ducks in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी
              Most Ducks in International Cricket

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी वर्ल्ड कप में दो बार डग आउट का शिकार हुए। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में गोल्डन डक का शिकार हुए। इस शून्य के साथ ही कोहली भारत के लिए शून्य पर आउट होने वाले टॉप थ्री बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

Most Ducks in International Cricket: मुथैया मुरलीधरन टॉप पर 

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी की बात करें तो यह अनचाहा रिकार्ड श्रीलंका के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 बार जीरो पर आउट हुए हैं

इसके बाद दूसरा नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्स का नाम आता है जो ऑल ओवर 54 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का नाम आता है जो 53 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट होने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी 

Most Ducks in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी
            Most Ducks in International Cricket

रोहित शर्मा (143 पारी, 12 बार) 

केएल राहुल (68 पारी, 5बार) 

विराट कोहली (109 पारी, 5 बार)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट होने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली (580 पारी, 35 बार) 

सचिन तेंदुलकर (782 पारी, 34बार) 

रोहित शर्मा (488 पारी, 33 बार)

Most Ducks in International Cricket: सनत जयसूर्या 

श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाए हैं अपनी टीम के लिए खेलते हुए सनत जयसूर्या के नाम बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Most Ducks in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी
              Most Ducks in International Cricket

इस महान खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में इस लिस्ट में शामिल हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 53 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 

Most Ducks in International Cricket: कोर्टनी वाल्स 

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों में शुमार कोर्टनी वाल्स को भला कौन नहीं जानता है, इन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम मौकों पर अपनी आक्रामक गेंदबाजी के बल पर टीम को जीत दिलाया है।

इस खिलाड़ी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कई सारे विकेट अपने नाम किए हैं। अगर शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की बात करें तो इस कैरेबियाई गेंदबाज का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। इन्होंने अपने ऑल ओवर करियर में कुल 54 बार शिकार हुए हैं। 

Most Ducks in International Cricket: मुथैया मुरलीधरन 

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कारनामों से सबको हैरान किया। इस खिलाड़ी के नाम कई अनोखे कारनामे दर्ज हैं और विकेटो के मामलों में यह बादशाह कहे जाते हैं।

Most Ducks in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी
                 Most Ducks in International Cricket

श्रीलंका के इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 59 बार आउट होने का अजीबो गरीब कारनामा किया है और इस लिस्ट में सबसे उपर बने हुए हैं। 

 यह भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: पहली बार ओलंपिक में भारतीय सेना की 2 महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन, 22 पुरुष जवानों को भी मिलेगा मौका

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: Women's Team Highest Score In T20 International: 5 महिला

Leave A Reply

Exit mobile version