Perth Test: 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली है। वहीं भारतीय टीम ने पिछला ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2020-21 में किया था। इस दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हराया था। इन दोनों टीमों के बीच इस बार यह पहला मुकाबला पर्थ (Perth Test) में खेला जाएगा।

वहीं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले (Perth Test) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने निजी कारणों से नहीं खेल रहे है। अब उनकी जगह पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे। इससे पहले आइए मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते है।
Perth Test कैसी है पर्थ की पिच :-
पर्थ में मौजूद ऑप्टस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम (Perth Test) की पिच स्थानीय मिट्टी और घास से बनी है। जिसके चलते हुए इस मैदान की पिच पर गेंदबाजों को काफी उछाल और गति मिलती है। इसके अलावा इस मैदान पर गेंद आसानी से बैट पर नहीं आती है।

वहीं इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है। इसके अलावा इस मैदान (Perth Test) की पिच पर अगर एक बार बल्लेबाज डट गया तो उसको रन बनाने में काफी आसानी हो जाती है। इसके अलावा यहां पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। तभी तो जो भी कप्तान यहां पर टॉस को जीतता है वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेता है।
पर्थ स्टेडियम पर कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े :-
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक पर्थ Perth Test) के ऑप्टस स्टेडियम में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। क्यूंकि इस टीम ने यहां पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उसको जीत मिली है। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ इकलौता टेस्ट खेला था।

तब इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हरा दिया था। वहीं इस खेले गए मुकाबले में भारत की तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी विराट कोहली ने 123 रन खेली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर मार्नस लाबुशेन ने 204 रन बनाए है।
पर्थ में कैसा रहेगा मौसम :-
पहले टेस्ट मैच (Perth Test) के दौरान पर्थ में पहले दिन 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं इसके बाद आने वाले 3 दिन में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। खेल के पांचवें दिन बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है।

इस मैच के दौरान धिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहेगा। तभी तो अब ऐसे में सभी दर्शकों को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं इस मैदान पर लगभग 62,000 लोग मैच का आनंद उठा सकते है।
इन खिलाड़ियों ने किया है पर्थ में अच्छा प्रदर्शन :-
पर्थ (Perth Test) के मैदान पर लाबुशेन ने 3 टेस्ट मैचों में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी आए हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 3 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 88.5 की औसत से 355 रन बनाए हैं।

उनके अलावा भारत के लिए कोहली ने एक मैच में 140 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में इस मैदान (Perth Test) पर नाथन लियोन ने 18.00 की औसत से 27 विकेट लिए है जबकि मिचेल स्टार्क ने 19.00 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।