Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी मैच में फेल हुए भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा, बल्ले से निकले केवल 3 रन
Ranji Trophy: पिछले कुछ समय से भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।

Ranji Trophy: पिछले कुछ समय से भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। क्यूंकि अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में केवल 31 रन ही बनाए। तभी तो अब इस खराब परफॉर्मेंस की वजह से सभी फैंस उनको संन्यास लेने की सलाह दे भी रहे हैं।

इस बीच अब उनकी इस खराब फॉर्म को लेकर उन्हें रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच खेलने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन अब जैसे ही वह रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई टीम के लिए अपना पहला मैच खेलने के लिए आए। तो इस बीच एक बार फिर रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहे हैं।
Ranji Trophy में वापसी पर फ्लॉप रहे रोहित शर्मा :-
इस समय मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर की टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज व टेस्ट और वनडे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं।

इस मुकाबले में खेलते हुए वह एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। इस मैच में वह केवल 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके अलावा (Ranji Trophy) मैच में मुंबई की टीम के लिए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए आए। लेकिन ये दोनों ही सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इस मुकाबले में खेलते हुए मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। जबकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भी 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन पर ही आउट हो गए। तभी तो इस तरह से रोहित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में 10 साल बाद वापसी करने के बाद भी फ्लॉप साबित हुए हैं।
इससे पहले उन्होंने साल 2015 में मुंबई की टीम के लिए ही खेलते हुए यूपी के खिलाफ अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी। तभी तो आज के मैच में उनके सस्ते में ही आउट हो जाने के बाद सभी फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। अब उनकी खराब परफॉर्मेंस की वजह से सभी फैंस संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।

इस (Ranji Trophy) मुकाबले में वह जम्मू एंड कश्मीर के बॉलर उमर नाजिर की गेंद पर पीके डोगरा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद ही मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे भी उमर नाजिर के हाथों बोल्ड हो गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन ही बनाए। इस छोटी सी पारी में उनके बल्ले से दो चौके निकले। वहीं इस समय मुंबई की टीम का स्कोर सभी विकेट खोकर केवल 120 रन ही है। मुमबई की टीम के लिए मैच में शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंद पर 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके हुए 2 छक्के भी आए
साल 2006-7 रणजी ट्रॉफी में खेला था अपना पहला मैच :-
भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच साल 2006-7 सीजन में बंगाल की टीम के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था। तब उस मुकाबले में उन्होंने केवल एक बार बल्लेबाजी की थी। अपनी बल्लेबाजी में उन्होंने तब 48 गेंदों में 21 रन बनाए थे।

इसके अलावा उस समय अपने पहले रणजी (Ranji Trophy) मुकाबले में रोहित ने 9 ओवर गेंदबाजी भी की थी। तब उनका यह पहला मुकाबला ड्रा रहा था। उस समय उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में कुल 8 मैच खेले थे। वहीं उस समय उनके बल्ले से एक शतक भी आया था। उस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 8 मैचों में कुल 531 रन आए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।