Reeza Hendricks: रीजा हेंड्रिक्स ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में जड़ा पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
Reeza Hendricks: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच इस समय टी-20 सीरीज खेली जा रही है।
Reeza Hendricks: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच इस समय टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों के बीच खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला शतक है।
इस शतक को उन्होंने (Reeza Hendricks) केवल 54 गेंदों में पूरा किया। तभी तो उनकी इस शानदार शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 207 रनों का लक्ष्य केवल 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने (Reeza Hendricks) पाकिस्तान के गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
इस मैच में हेंड्रिक्स की पारी और साझेदारी :-
रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने इस मुकाबले में 63 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के भी आए। इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 185.17 का रहा। इसके अलावा उन्होंने (Reeza Hendricks) रासी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 गेंदों में 157 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।
इसके चलते हुए ही अफ्रीका इस मुकाबले को जीत पाया। रासी वैन डर डुसेन ने इस मुकाबले में केवल 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.68 का रहा।
अफ्रीका के लिए शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज :-
रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) भी इस शतक को लगाने के साथ ही दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों की एक विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। क्यूंकि वह दक्षिण अफ्रीका के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है। वहीं उनसे (Reeza Hendricks) पहले इस कारनामे को फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, मोर्ने वैन विक, रिचर्ड लेवी, रिली रोसो और डेविड मिलर ने किया है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में बल्लेबाज रोसो और मिलर दोनों के नाम 2-2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक है।
Reeza Hendricks का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर :-
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2014 में खेला था। वहीं तब से लेकर अभी तक उन्होंने 78 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 77 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 2,271 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन रहा है, जो उन्होंने इस मुकाबले में बनाया है। इसके अलावा उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन (527)वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। वहीं टी-20 करियर में हेंड्रिक्स का यह चौथा शतक भी है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।