Ind Vs Aus: गाबा टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में 2 बदलाव
Ind Vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट मैच अब एक दूसरे के आमने – सामने है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, गाबा में खेला जा रहा है।
Ind Vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Ind Vs Aus) तीसरे टेस्ट मैच अब एक दूसरे के आमने – सामने है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड, गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस बार भारत की प्लेइंग 11 में आकाश दीप और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है।
वहीं इस बार तीसरे टेस्ट मैच (Ind Vs Aus) में हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम (Ind Vs Aus) में केवल 1 बदलाव हुआ है। उनके तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। वहीं अभी दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
Ind Vs Aus बारिश के चलते पहले सेशन हुआ बाधित :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। उसमान ख्वाजा और नेथन मैक्स्वीनी ही पारी का आगाज करने आए हैं। भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना चाहेंगे। बारिश के चलते गाबा टेस्ट के पहले दिन का खेल रुका है।ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स उसमान ख्वाजा और नेथन मैक्स्वीनी पिच पर टिके हुए हैं। भारतीय टीम (Ind Vs Aus) को अब भी पहले विकेट की तलाश है।
उसमान ख्वाजा और नेथन मैक्स्वीनी पिच पर टिके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल, 13.2 ओवर के बाद 28 रन है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दिन लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई है। खेल का पहला सेशन बारिश के कारण प्रभावित रहा और सिर्फ 13.2 ओवर ही डाला जा सका। पहले सेशन में दो बार बारिश की वजह से खेल को रोका गया था।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है काफी भारी :-
इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1947 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 109 मुकाबले खेले जा चुके है। इनमें से भारतीय टीम ने 33 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 46 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोनों टीमों के बीच 54 मैच खेले गए हैं। इनमें से 10 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि 31 मुकाबलों में उनको हार का समना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों के बीच 13 मुकाबले ड्रा रहे है।
ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के आंकड़े :-
गाबा के इस मैदान पर भारतीय टीम (Ind Vs Aus) का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। क्यूंकि अभी तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय टीम को केवल एक में जीत मिली है। जबकि 5 मुकाबलों में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला ड्रा भी रहा है।
भारतीय टीम ने अपनी इकलौती जीत साल 2021 में दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैदान पर कुल 66 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उसने 42 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि इस दौरान उनको केवल 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उनके 13 टेस्ट मैच ड्रॉ और एक टेस्ट टाई रहा है।
ब्रिस्बेन का मौसम :-
गाबा में एक्यूवेदर के अनुसार मैच के पहले दिन 14 दिसंबर को 88 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर खेल के दूसरे दिन भी 49 प्रतिशत तक बारिश हो सकती। वहीं मुकाबले के तीसरे दिन बारिश होने की कम संभावना है। लेकिन फिर भी वहां पर बादल छाए रह सकते हैं। जबकि मैच के चौथे और पांचवें दिन क्रमशः 42 और 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इसके अलावा इन पांच दिनों में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :-
भारत की प्लेइंग इलेवन :- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।