Imad Wasim: इमाद वसीम ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, जानिए कैसा रहा उनका करियर
Imad Wasim: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
![Imad Wasim: इमाद वसीम ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, जानिए कैसा रहा उनका करियर](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Imad-Wasim.webp)
Imad Wasim: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा यह स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी दुनिया भर में घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसके अलावा इमाद (Imad Wasim) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इससे पहले भी इमाद ने नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने संन्यास को वापस ले लिया था।
संन्यास को लेकर इमाद ने दिया बयान :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने एक्स पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा है कि, “अब काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
![Imad Wasim](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Imad-Wasim-1.webp)
इसके अलावा विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहनने का हर पल अविस्मरणीय अहसास रहा है।” इसके आगे भी उन्होंने लिखा है कि, “मेरा इंटरनेशनल अध्याय जब समाप्त हो रहा है तो मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए भी काफी उत्सुक हूं।”
पहले भी की थी इमाद ने संन्यास से वापसी :-
इमाद वसीम (Imad Wasim) ने नवंबर 2023 में संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए काफी दमदार प्रदर्शन किया और चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए सभी तीन प्लेऑफ खेलों में प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार जीते थे। वहीं इसके बाद इसी साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने उनसे (Imad Wasim) बात करते हुए उनको टी-20 क्रिकेट में वापसी के लिए राजी कर लिया था।
पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे है इमाद :-
इमाद वसीम (Imad Wasim) साल 2006 में पाकिस्तान की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में अगले संस्करण में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। वहीं उनको पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने के लिए 2015 तक इंतजार करना पड़ा था।
![Imad Wasim](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Imad-Wasim-2.webp)
इमाद वसीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था। वहीं उस समय जिम्बाब्वे की टीम टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान आई थी। इसके अलावा लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हमले के 6 साल बाद तब इस सीरीज के द्वारा पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी।
Imad Wasim का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने पाकिस्तान टीम की ओर से 55 वनडे और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने 42.86 की औसत से 986 रन बनाए है। इसके अलावा इनकी 53 पारियों 4.88 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट अपने नाम किए है।
![Imad Wasim](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Imad-Wasim-3.webp)
वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेलते हुए उन्होंने 15.83 की औसत से 554 रन बनाए है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में खेलते हुए 74 पारियों में 6.2 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट भी लिए है। इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/14 विकेट का रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।