आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के फिनिशर रिंकु सिंह का जलवा लगातार जारी है। ये ही वजह है कि अब उन्हें खेल प्रशंसक दूसरे धोनी के रूप में देख रहे हैं। इसका प्रमाण उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को KKR और GT के बीच हुए 13वें मुकाबले में दिया। यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। रिंकु सिंह ने तब गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली, जब एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
This feeling. THIS FEELING.pic.twitter.com/pGyUNYnSqt
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
छोटा पैकेट बड़ा धमाका
इस मैच में गुजरात टाइंटस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने कुल 205 रनों का लक्ष्य रखा था। एक वक्त मैच को देखकर लग रहा था कि कोलकाता इसे नहीं जीत पाएगी, लेकिन रिंकु सिंह की तुफानी पारी ने असंभव को भी संभव कर दिखाया। मैच की आखिरी 5 गेंदों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के 28 रन चाहिए थे, तब लग रहा था कि इस मैच को गुजरात आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन रिंकु सिंह ने अपनी काबिलियत का सही वक्त में इस्तेमाल करके 5 गेंदों में 5 छक्के मार कर दुनिया को ये दिखा दिया कि उनके अंदर भी दुनिया के सर्वोत्तम फिनिशर की भूमिका निभाने का दम है। इसके बाद रिंकु सिंह सोशल मीडिया पर ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका ’ के नाम से ट्रेंड करने लगे।
गुजरात के सरदर्द बने रिंकु सिंह
गुजरात टाइटंस की टीम के हार की वजह रहे रिंकु सिंह का बल्ला इस मैच में आग उगल रहा था। इस मैच में उन्होंने पहले धीमी गति से बल्लेबाजी की। लेकिन जब उनकी टीम को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी, तब रिंकु सिंह से अपने खेलने का अंदाज बदल डाला और अंतिम 5 गेदों पर 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को मैच जीता दिया। उन्होंने इस मैच में 21 गेदों पर ताबड़तोड़ 48 रन बनाए।