Browsing: रिंकू सिंह

जैसे ही इस मैच में रिंकु सिंह की बदौलत केकेआर ने जीत हासिल कि, तो ऐसे में किंग खान की का एक्साइमेंट लेवल देखते ही बनता था। शाहरुख खान ने केकेआर की इस शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मैच के हीरो रहे रिंकु सिंह के लिए ट्विट किया।

एक वक्त मैच को देखकर लग रहा था कि कोलकाता इसे नहीं जीत पाएगी, लेकिन रिंकु सिंह की तुफानी पारी ने असंभव को भी संभव कर दिखाया।