Rocky Flintoff: रॉकी फ्लिंटॉफ ने जड़ा स्पेशल शतक, तोड़ दिया अपने पिता का 27 साल पुराना रिकॉर्ड
Rocky Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है।

Rocky Flintoff: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने अपने पिता का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस समय इंग्लैंड लायंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की टीमों के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर चार दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) भी इंग्लैंड लायंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस मुकाबले में खेलते हुए रॉकी फ्लिंटॉफ ने शानदार शतक लगाते हुए इतिहास रच डाला है। वहीं इस बीच अब उन्होंने अपने पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 27 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
16 साल की उम्र में Rocky Flintoff ने तोड़ा पिता का रिकॉर्ड :-
इस समय इंग्लैंड लायंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन की टीमों के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर चार दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने कुल 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था। अब इन रनों के जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम ने अपने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 161 रन बना दिए थे।

इसके बाद फिर मुकाबले में 9वें नंबर पर केवल 16 साल के युवा बल्लेबाज रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) बल्लेबाजी करने के लिए आए। क्रीज पर आकर उन्होंने मैच में तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। तब उन्होंने फ्रेडी मैक्केन के साथ मिलकर 66 रनों की काफी महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया। इस मुकाबले में फ्रेडी मैक्केन ने टीम के लिए 51 रन बनाए।

जबकि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) ने 127 गेंदों पर 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी लगाए। अपने इस शानदार शतक के साथ ही उन्होंने अपने पिता के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

इस मुकाबले में रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) ने इंग्लैंड लायंस की टीम के लिए खेलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ सिर्फ 16 साल 291 वर्ष की आयु में शतक लगाया है। क्यूंकि उनसे पहले यह रिकॉर्ड उनके पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम पर था। उस समय उन्होंने 20 साल और 28 दिन की उम्र में इंग्लैंड लायंस की टीम के लिए ही खेलते हुए शतक लगाया था।

इस समय रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) की 108 रनों की पारी के दम पर ही इंग्लैंड लायंस टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 316 रन भी बना लिए हैं। इस टीम ने अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 102 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
At 16 years 291 days old, Rocky Flintoff is the youngest player to score a maiden 💯 for England Lions 🦁
Passing his father, Andrew Flintoff (20 yrs 28 days) 👏 pic.twitter.com/vMMFGTXElj
— England Cricket (@englandcricket) January 23, 2025
वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। वह अभी भी इंग्लैंड लायंस की टीम से 69 रन पीछे है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।